चेन्नई : विष्णु विनोद और पी राहुल के शतक की बदौलत केरल ने बुची बाबू स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के लीग मैच के पहले दिन असम के खिलाफ 380 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे केरल के लिए विनोद और राहुल ने 23.5 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की.
सलामी बल्लेबाज विनोद 11 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 138 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हुए. राहुल ने 211 गेंद में 10 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. असम की ओर से आफ स्पिनर रेयान पराग ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बायें हाथ के स्पिनर राहुल सिंह और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मृमाय दत्ता ने दो-दो विकेट हासिल किए.

