24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

उभरते क्रिकेटर विष्णु विनोद ने लगाया छक्कों का अंबार, राहुल और जैकसन का शतक

चेन्नई : विष्णु विनोद और पी राहुल के शतक की बदौलत केरल ने बुची बाबू स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के लीग मैच के पहले दिन असम के खिलाफ 380 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे केरल के लिए विनोद और राहुल ने 23.5 ओवर में दूसरे विकेट के लिए […]

चेन्नई : विष्णु विनोद और पी राहुल के शतक की बदौलत केरल ने बुची बाबू स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के लीग मैच के पहले दिन असम के खिलाफ 380 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे केरल के लिए विनोद और राहुल ने 23.5 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की.

सलामी बल्लेबाज विनोद 11 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 138 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हुए. राहुल ने 211 गेंद में 10 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. असम की ओर से आफ स्पिनर रेयान पराग ने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बायें हाथ के स्पिनर राहुल सिंह और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मृमाय दत्ता ने दो-दो विकेट हासिल किए.

एक अन्य मैच में शेल्डन जैकसन के 120 रन और स्नेह पटेल (69) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 189 रन की साझेदारी के बावजूद सौराष्ट्र की टीम हरियाणा के खिलाफ 52 ओवर में 236 रन पर ढेर हो गई. टीम ने अंतिम आठ विकेट 45 रन पर गंवाए.
हरियाणा की ओर से बायें हाथ के स्पिनर चैतन्य बिश्नोई ने 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके जवाब में हरियाणा ने 38 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए कल 52 ओवर में 136 रन की दरकार है.
बडौदा ने अभिजीत करमबेलकर (100) के शतक की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट पर 308 रन बनाए. मुंबई की टीम उत्तर प्रदेश के खिलाफ 70 ओवर में 235 रन पर ढेर हो गई. जीशान अंसारी ने 78 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उत्तर प्रदेश ने 17 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बना लिए हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें