बर्मिंघम : इंग्लैंड ने पहले दिन-रात क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से रौंदकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. वेस्टइंडीज की टीम फालोआन खेलते हुए दूसरी पारी में भी 137 रन पर सिमट गई. टीम ने तीसरे दिन के खेल के दौरान 19 विकेट गंवाए.
इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (243) और कप्तान जो रुट (136) की उम्दा पारियों के अलावा दोनों के बीच 248 रन की साझेदारी की बदौलत पहली पारी आठ विकेट पर 514 रन बनाकर घोषित की थी. वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में पहली पारी में 168 रन पर ही सिमट गई. टीम की ओर से सिर्फ जर्मेन ब्लैकवुड (नाबाद 79) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए.

