19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल पर ध्यान लगाये रखने से अगला कपिल बन सकता है हार्दिक : एमएसके

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद को लगता है कि हार्दिक पंड्या में महान क्रिकेटर कपिल देव की बराबरी करने की क्षमता है, बशर्ते यह ऑलराउंडर अपने खेल पर ध्यान लगाये रखे. मुंबई इंडियंस के लिये टी20 विशेषज्ञ के तौर पर खेलने आये बडौदा के युवा ऑलराउंडर पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद को लगता है कि हार्दिक पंड्या में महान क्रिकेटर कपिल देव की बराबरी करने की क्षमता है, बशर्ते यह ऑलराउंडर अपने खेल पर ध्यान लगाये रखे.

मुंबई इंडियंस के लिये टी20 विशेषज्ञ के तौर पर खेलने आये बडौदा के युवा ऑलराउंडर पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में शानदार शतक जड़ा जो उनकी पहली टेस्ट श्रृंखला है. पंड्या ने अपने पहले टेस्ट शतक में सात गगनचुंबी छक्के लगाये.

धवन ने बताया, एक के बाद एक शतक जड़ने की वजह

प्रसाद ने कहा, अगर वह अपने खेल पर ध्यान लगाये रहता है तो मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में उसकी तुलना महान क्रिकेटर कपिल देव से की जायेगी. कपिल के 1994 में संन्यास लेने के बाद भारत को उनकी जैसी काबिलियत रखने वाला कोई आलराउंडर नहीं मिला है.
इरफान पठान को अपनी स्विंग गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी से उनकी तरह माना जा रहा था लेकिन चोटों और खराब फार्म से वह भी इस ओर नहीं बढ़ सके. अपनी गंभीरता के बावजूद स्टुअर्ट बिन्नी के पास पंड्या जैसी प्रतिभा नहीं है.
प्रसाद से जब पूछा गया कि भारत की भविष्य के आलराउंडर की खोज खत्म हो गयी है तो उन्होंने कहा, हां. भारत के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी ऑलराउंडर की खोज हादर्कि के रुप में सफल रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel