लॉर्ड्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजरें आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप फाइनल जीत कर अपने परिकथा जैसे अभियान का बेहतरीन अंत करने पर टिकी होंगी. मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अब तक स्वप्निल प्रदर्शन किया है और टीम ने सेमीफाइनल में छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा कर सबको अपनी क्षमता दिखा दी है.
मिताली राज की अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन अब महिला टीम को एक और जोरदार दम दिखाने की जरूरत है. आज मैदान पर जब टीम इंडिया इंग्लैंड की टीम के सामने होगी तो सबकी नजरें लॉर्ड्स में दूसरी बार विश्व विजेता बनने पर होगी. 1983 में कपिल देव की अगुआई में पुरुष टीम ने लॉर्ड्स में देश का झंडा लहराया था अब मिताली की अगुआई में महिला टीम की बारी है.