रांची : भारत व पाकिस्तान के बीच फाइनल क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस ने हरमू स्थित धौनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी. धौनी के घर के बाहर हमेशा सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन मैच को लेकर सुरक्षा में अतिरिक्त 10 जवानों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा पुलिस के अफसर भी तैनात रहे. सुरक्षा में तैनात जवान बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट पहने हुए थे.
मैच के दौरान अरगोड़ा थाना पुलिस की टीम सड़क और विभिन्न इलाके में गश्ती करती रही. मैच के दौरान दूसरे थाना की पुलिस भी संवेदनशील इलाके में गश्त कर रही. मैच के बाद भी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में विशेष रूप से गश्ती करते रहे. पुलिस के अनुसार, मैच के दौरान या बाद में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर ऐसा किया गया.