वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकीं थीं. अब पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड ने भी क्वालीफाई कर लिया है. आईसीसी ने सेमीफाइनल का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार चार साल बाद फिर से पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगीं. क्योंकि पहले स्थान पर भारत है और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम.
पहला सेमीफाइनल: 4 साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत
प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद भारतीय टीम और चौथे नंबर की न्यूजीलैंड टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. 4 साल बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच फिर से सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
2019 में न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ था भारत
2019 में भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 239 रन पर रोक दिया था. लेकिन जवाब में पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. उस मैच में एमएस धोनी आखिरी ओवर में रन आउट हुए थे, जिससे भारत की उम्मीद को करारा झटका लगा था. भारत के पास 4 साल बाद न्यूजीलैंड को हराकर बदला लेने का पूरा मौका है.
दूसरा सेमीफाइनल : दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा. पहले दो मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान की टीम को भारत से हार का गहरा सदमा लगा. उसके बाद पाक टीम लगातार चार मैच हार गई. जिसके बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग समाप्त हो गया था. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद फिर से उम्मीद जगी थी, लेकिन श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने उस उम्मीद को भी तोड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को असंभव वाले टारगेट को पूरा करना था, जो नहीं हो पाया. पाकिस्तान की टीम अबतक केवल 4 मैच ही जीत पाई है और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में लाज बचाने के लिए संघर्ष कर रही है.