विश्व कप 2023 का 24 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला बुधवार भारतीय समयानुसार दो बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं नीदरलैंड चार मैचों में एक जीत के साथ सातवें पायदान पर है. पिछले मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है. साउथ अफ्रीका को हराने के बाद नीदरलैंड का मनोबल मजबूत हो गया है. वहीं पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर के आ रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नीदरलैंड के खिलाफ ये मैच आसान नहीं होने वाला है.
AUS vs NED: हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं की है. हालांकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान जरूर किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले दो मुकाबलों में जीतकर टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है. वनडे में दोनों टीमें अभी तक कुल दो बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें कंगारू टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है. मेन-इन-येलो नीदरलैंड से 2-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अभी तक वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दो मैच खेले गए हैं. यहां भी ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी है. उन्होंने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि भारतीय सरजमीं पर दोनों ने एक दूसरे खिलाफ अब तक एक भी मुकाबले नहीं खेले हैं.
कुल खेले गए मैच: 2
ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए मैच: 2
नीदरलैंड द्वारा जीते गए मैच: 0
मैच टाई: 0
बिना परिणाम वाले मिलान: 0
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर
मिशेल मार्श
स्टीवन स्मिथ
मार्नस लाबुशेन
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
पैट कमिंस (कप्तान)
मिशेल स्टार्क
एडम जम्पा
जोश हेजलवुड
नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह
मैक्स ओ'डॉउड
कॉलिन एकरमैन
बास डी लीडे
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
तेजा निदामानुरु
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर)
लोगान वैन बीक
रूलोफ वैन डेर मेरवे
आर्यन दत्त
पॉल वैन मीकेरेन