20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की बेटियों को दिल्ली बुलाया

नयी दिल्लीः स्पेन में अंडर-14 टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतनेवाली झारखंड की 18 आदिवासी लड़कियों को पूरी अहमियत देते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने कहा कि अगर उन्हें पर्याप्त प्रतिभावान पाया जाता है, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है. एआइएफएफ ने बयान में कहा, ह्यगास्तेज कप गैर अधिकृत टूर्नामेंट था, […]

नयी दिल्लीः स्पेन में अंडर-14 टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतनेवाली झारखंड की 18 आदिवासी लड़कियों को पूरी अहमियत देते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने कहा कि अगर उन्हें पर्याप्त प्रतिभावान पाया जाता है, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है. एआइएफएफ ने बयान में कहा, ह्यगास्तेज कप गैर अधिकृत टूर्नामेंट था, इसके बाजवूद एआइएफएफ की तकनीकी टीम लड़कियों के ट्रेनिंग कार्यक्रम को देखेगी और अगर इनमें से किसी को उनके आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लायक समझा जाता है, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया जायेगा.ह्ण

एआइएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इन युवा लड़कियों को दिल्ली में महासंघ के मुख्यालय में आमंत्रित किया है. विज्ञप्ति में कहा गया, ह्यएआइएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने झारखंड की लड़कियों की अंडर-14 टीम को आमंत्रित किया था, जिसने स्पेन के गास्तेज कप में तीसरा स्थान हासिल किया था. अखिल भारतीय फुटबॉल महांसघ आदिवासी लड़कियों के दिल्ली आने-जाने का खर्च उठायेगा.ह्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें