समय किसी के लिए नहीं रूकता वह तो बिना रूके चलता रहता है, जी हां. यह बात सौ फीसदी सत्य है. वर्ष 2014 अब कुछ घंटों का मेहमान है और वर्ष 2015 हमसब से मुखातिब होने के लिए बेचैन है. दो वर्षों के इस संधिकाल में अगर हम इस बात पर गौर करें कि इस वर्ष खेल जगत में कौन सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, तो हमारे मनमस्तिष्क में कई घटनाएं उभर जाती हैं. यहां हम आपके लिए उन घटनाओं में से कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनका प्रभाव खेलजगत पर दूरगामी होगा.
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का आयोजन : भारत में इस वर्ष फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का आयोजन किया गया. इस लीग मैच में आठ टीम ने हिस्सा लिया. विजेता टीम कोलकाता की रही. लेट्स फुटबॉल के साथ शुरू हुआ यह आयोजन काफी चर्चित रहा और इसमें कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी शिरकत की. इस आयोजन से यह फायदा हुआ कि भारतीय प्रतिभाओं की अंतरराष्ट्रीय जगत में भी पहचान बनी. इसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सेलिब्रेटियों ने टीम खरीदा था.
कबड्डी लीग का आयोजन : इस वर्ष मई महीने में विश्व कबड्डी लीग का आयोजन किया गया. यह विश्व में अपने तरह का पहला आयोजन था और इस आयोजन को काफी सफलता भी मिली. इस लीग में भी बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने पिंक पैंथर नाम की टीम को खरीदा था.
युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत एक घरेलू क्रिकेट खेलने के दौरान बाउंसर लगने के कारण हो गयी. सीन एबट की बाउंसर से चोटिल हुए ह्यूज की जब अस्पताल में मौत हुई, तो क्रिकेट में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाये गये और खेल के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाये गये.
भारत दौरे पर आयी वेस्टइंडीज टीम का दौरा अधूरा छोड़कर जाना : वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम अपना भारत दौरा अधूरा छोड़कर स्वदेश लौट गयी थी. इसका कारण उनका अपने घरेलू क्रिकेट बोर्ड से मैच फीस को लेकर विवाद था. दौरा अधूरा छोड़कर जाने पर बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज बोर्ड से मुआवजे की मांग की थी.
चैंपियंस लीग हॉकी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अभद्र आचरण : ओडिशा में आयोजित चैंपियंस लीग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत को सेमीफाइनल में हराने के बाद ग्राउंड पर अभद्र व्यवहार किया था. इसके विरोध में भारत ने उन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की मांग की थी.
इंचियोन एशियन गेम में कांस्य पदक लेने से सरिता देवी का इनकार : इंचियोन एशियन गेम में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से हार मिलने के बाद भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी ने कांस्य पदक लेने से रोते हुए इनकार कर दिया था. सरिता देवी पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की : भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शीर्ष पर रहने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने कल 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके इस निर्णय से क्रिकेट जगत सकते में है. भारतीय क्रिकेट पर इसके दूरगामी प्रभाव होंगे, क्योंकि फिलवक्त धौनी का विकल्प टीम इंडिया के पास नहीं है. इस खिलाड़ी ने युवा खिलाड़ियों में जीत के लिए जूझने का जज्बा भरा था.