Smriti Mandhana Net Worth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी बड़ी स्टार बन चुकी हैं. इस महीने उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर थीं लेकिन परिवार में अचानक आई हेल्थ इमरजेंसी के कारण माहौल गमगीन हो गया है. उनके पिता के अचानक तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा और इसी तनाव में उनके होने वाले पति व मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है. कपल ने मिलकर निर्णय लिया कि शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए. लेकिन इसी बीच हम आपको स्मृति की कमाई और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे है की आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन है स्मृति मंधाना.
कितनी है स्मृति मंधाना की कमाई?
स्मृति का नाम आज भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ियों में गिना जाने लगा है. उन्हें बीसीसीआई का ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है, जिससे सालाना करीब 50 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा हर इंटरनेशनल मैच की फीस, WPL से मिलने वाला बड़ा पैकेज और लगातार बढ़ते ब्रांड एंडोर्समेंट्स उनकी कमाई को और भी बढ़ोतरी देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 32 से 34 करोड़ रुपये के बीच है.
WPL ने कैसे बदली लाइफ?
महिला प्रीमियर लीग ने मंधाना को एक नई पहचान और बड़ी आमदनी दी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें करीब 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम को चैंपियन बनाने के बाद उनके ब्रांड वैल्यू में लगभग 30% की बढ़ोतरी हुई है.
ऐड से कितनी होती है कमाई?
स्मृति Hyundai, Hero, Red Bull, Garnier, Nike और Mastercard जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करती हैं. एक ऐड से वे लगभग 50-75 लाख रुपये कमा लेती हैं.
ALSO READ: क्या स्मृति और पलाश के बीच सब ठीक है! शादी टलने के बाद मंधाना के इंस्टाग्राम से गायब हुए कुछ पोस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

