32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुपगुड़ी पहुंची सिलीगुड़ी के साइकिल की आग

जलपाईगुड़ी़ : सबुज साथी योजना के तहत साइकिल नहीं मिलने से नाराज विद्यार्थियों का जो आंदोलन सिलीगुड़ी मे चल रहा था,उसने अब जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी को भी अपने लपेटे में ले लिया़ साइकिल देने की मांग को लेकर यहां भी सड़क पर उतर कर विद्यार्थियों ने आंदोलन शुरू कर दी है़. धुपगुड़ी शहर के […]

जलपाईगुड़ी़ : सबुज साथी योजना के तहत साइकिल नहीं मिलने से नाराज विद्यार्थियों का जो आंदोलन सिलीगुड़ी मे चल रहा था,उसने अब जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी को भी अपने लपेटे में ले लिया़ साइकिल देने की मांग को लेकर यहां भी सड़क पर उतर कर विद्यार्थियों ने आंदोलन शुरू कर दी है़.

धुपगुड़ी शहर के बैरातीगुड़ी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साइकिल देने की मांग को लेकर गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करते रहे़ प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूल के दशम श्रेणी के छात्र-छात्राओं ने दिन के 11 बजे स्कूल के प्रधान शिक्षक से मुलाकात कर साइकिल देने की तिथि घोषित करने की मांग की़ इनलोगों का कहना था कि साइकिल देने की बात कर कइ बार उनलोगों को बुलाया गया,लेकिन साइकिल नहीं दी गयी़ बताया जाता है प्रधान शिक्षक ने साफ साफ कह दिया किया साइकिल वितरण को लेकर उनके पास कोइ निर्देश नहीं आया है़ इतना सुनते ही सभी विद्यार्थी भड़क गए और वहीं नारेबाजी शुरू कर दी़ सभी विद्यार्थी स्कूल के पास ही फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो गये और सड़क को बंद कर दिया़ उसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ लोग अपने अपने वाहनों में फंसे रहे़ इससे आमलोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा़ सूचना मिलते ही धुपगुड़ी थाने से भी भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को समझा बुझा कर शांत करने की कोशिश की़ बाद में पुलिस ने साइकिल मिलने का लिखित आश्वासन दिया़ उसके बाद ही विद्यार्थी जाम खत्म करने पर सहमत हुए़ पुलिस ने बताया है कि करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही़ कुछ देर बाद ही वाहनों की आवाजाही सामान्य कर दी गयी़.

विद्यार्थियो की मांगो से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया जायेगा़ इस बीच, साइकिल की मांग को लेकर यहां कइ स्कूलों के विद्यार्थियों ने आंदोलन शुरू किया है,लेकिन ब्लॉक प्रशासन ने इसको लेकर आंदालनकारी छात्रों से अबतक कोइ बात नहीं की है़ दशम श्रेणी के एक छात्र संजय दास ने बताया कि सभी स्कूलों मे साइकिल देने का काम खत्म होने पर है़ उनलोगों को अबतक साइकिल नहीं दी गयी है़.

शीघ्र ही माध्यमिक परीक्षा है और माध्यमिक परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थी दूसरे स्कूल कॉलेजों में चले जायेंगे़ उसके बाद साइकिल नहीं मिल पायेगी़ इस स्कूल के 850 विद्यार्थियों को सबुज साथी योजना के तहत साइकिल दिया जाना है़ यहां उल्लेखनीय है कि इनदिनों सिलीगुड़ी में सबुज साथी योजना के तहत साइकिल देने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें