किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन

खेतों में लहलहा रहे धान के पौधे
Birsa Pradhanmantri Fasal Bima: झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. यानी अब किसान 31 अगस्त तक फसल बीमा ले सकेंगे. महज 1 रुपया प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. हालांकि, सरायकेला-खरसावां जिले में लक्ष्य से बहुत कम किसानों ने अब तक इसके लिए आवेदन किया है.
Birsa Pradhanmantri Fasal Bima| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : किसानों के लिए खुशखबरी है. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल के लिए बीमा का काम शुरू हो गया है. सरायकेला-खरसावां जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल 2025 में 81,886 किसानों की फसल का बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है. 20 अगस्त 2025 तक सिर्फ 3,784 किसानों ने ही फसल बीमा के लिए आवेदन किया है. झारखंड सरकार ने फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है.
11 दिन में 78,102 किसानों का कराना होगा बीमा
अब 11 दिनों में जिला प्रशासन को 78,102 किसानों का बीमा कराना होगा. शेष बचे लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मी तक लगे हुए हैं. लगातार किसानों से संपर्क कर अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. इस वर्ष बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने का काम 15 जुलाई से शुरू हुआ था.
एक रुपया के टोकन मनी पर फसल बीमा
बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मौसम-खरीफ 2025 की योजना के तहत कृषकों को अपनी फसल का बीमा कराने के लिए प्रीमियम राशि के रूप में सिर्फ एक रुपया का ही भुगतान करना है. इसके अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क बीमा के लिए देय नहीं है. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के किसान इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14447 पर करें फोन
विभाग की ओर से इस योजना के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14447 जारी किया गया है. किसान इस पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मौसम-खरीफ 2025 जानकारी ले सकते हैं. सहकारिता पदाधिकारी निर्मल लकड़ा ने खरसावां प्रखंड में किसानों के साथ बैठक करके बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है. उन्होंने बीमा को फसल का सुरक्षा कवच बताया.
20 अगस्त तक फसल बीमा की प्रखंडवार स्थिति
| प्रखंड | लक्ष्य | प्राप्त आवेदन |
| चांडिल | 10200 | 1046 |
| गम्हरिया | 8700 | 285 |
| ईचागढ़ | 16100 | 506 |
| खरसावां | 7200 | 387 |
| कुचाई | 5936 | 245 |
| कुकडू | 11700 | 162 |
| नीमडीह | 7800 | 146 |
| राजनगर | 8950 | 601 |
| सरायकेला | 5300 | 406 |
| कुल | 81886 | 3784 |
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा
झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन
Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में
पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




