ePaper

Encounter In Bihar: सम्राट के गृह मंत्री बनते ही 10 दिन में दूसरा एनकाउंटर, छपरा में अपराधी नंदकिशोर राय को पुलिस ने मारी गोली

1 Dec, 2025 9:22 am
विज्ञापन
bihar police news| Criminal Nandkishore Rai was shot dead by police in Chhapra.

एनकाउंटर के बाद छपरा में बिहार पुलिस

Encounter In Bihar: छपरा में पुलिस और कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. हत्या का आरोपी शिकारी राय पैर में गोली लगने के बाद पकड़ लिया गया और पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज जारी है.

विज्ञापन

Encounter In Bihar: बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय और पुलिस टीम के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मौके पर हुई गोलीबारी में हत्या के आरोपी शिकारी राय के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसका इलाज जारी है.

छपरा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हुई थी हत्या

रविवार दोपहर छपरा के तेलपा में एक व्यक्ति की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद गठित SIT टीम बिशनपुर इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही शिकारी राय ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ीं. फायरिंग की इस घटना में एक ASI भी घायल हो गए. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

एसएसपी कुमार आशीष ने क्या कहा?

एसएसपी कुमार आशीष के अनुसार, शिकारी राय के पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह शनिवार की हत्या में शामिल था. पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और साथियों की तलाश में जुट गई है.

Also Read: Lalu Family: लालू-राबड़ी इस आलीशान बंगले में हो सकते हैं शिफ्ट! 8 बेडरूम, मल्टी व्हीकल पार्किंग, डाइनिंग हॉल के साथ ऐसी है फैसिलिटी

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें