ePaper

Lalu Family: लालू-राबड़ी इस आलीशान बंगले में हो सकते हैं शिफ्ट! 8 बेडरूम, मल्टी व्हीकल पार्किंग, डाइनिंग हॉल के साथ ऐसी है फैसिलिटी

30 Nov, 2025 8:19 am
विज्ञापन
Lalu Family Rabri devi may move to Mahuabagh Mansion 8 bedrooms multi-vehicle parking dining hall

लालू यादव और राबड़ी देवी

Lalu Family: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया है. ऐसे में अगर लालू यादव और राबड़ी देवी सरकारी आवास खाली कर देते हैं तो संभावना है कि वे दानापुर के महुआबाग में बन रहे आलीशान बंगले में शिफ्ट होंगे. लालू परिवार का यह निजी आवास पिछले 5 सालों से बन रहा है.

विज्ञापन

Lalu Family: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस भेजा गया है. जिसके बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लेकिन, सरकारी आवास छोड़ने के बाद लालू परिवार कहां रहेगा, इसे लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है. संभावना जताई जा रही है कि अगर लालू यादव और राबड़ी देवी सरकारी आवास खाली करते हैं तो वे पूरे परिवार के साथ दानापुर के महुआबाग में शिफ्ट हो सकते हैं.

महुआबाग में बन रहे आलीशान बंगले में हो सकते हैं शिफ्ट

जानकारी के मुताबिक, महुआबाग में लालू परिवार का निजी आवास पिछले करीब पांच सालों से तैयार हो रहा है. जो कि बेहद ही आलीशान है और इसमें तमाम तरह की फैसिलिटी भी है. दरअसल, अब इसके इंटीरियर पर काम जारी है, जो जल्द पूरा होने की संभावना है. बंगले के बारे में बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद या राबड़ी देवी दोनों में से कोई न कोई खुद हर रोज निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हैं.

बंगले में क्या-क्या है फैसिलिटी?

दरअसल, इस भव्य मकान में 8 बड़े बेडरूम, बड़ा ड्राइंग रूम, भव्य डाइनिंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा घर, फैमिली लाउंज, स्टाफ क्वार्टर, मल्टी व्हीकल पार्किंग, हरियाली से घिरा गार्डन एरिया शामिल हैं. इतना ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर के चारों ओर करीब 15 फीट ऊंची दीवार बनायी गयी है. इस तरह से पूरा लालू परिवार एक आलीशान बंगले में शिफ्ट हो सकता है.

सरकारी आवास नहीं खाली करने की जिद पर अड़ी आरजेडी

मालूम हो, राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड में नया सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. लेकिन, राजद के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं के बयान आये हैं कि यह बंगला खाली नहीं किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो पार्टी कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है. राजद सूत्रों के अनुसार यदि बंगला खाली करने की नौबत आती है तो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नये आवंटित बंगले में शिफ्ट होने की संभावना बेहद कम है. ऐसी परिस्थिति में लालू-राबड़ी परिवार सरकारी बंगले में रहने के बजाय दानापुर के महुआबाग में बन रहे अपने निजी आवास में शिफ्ट हो सकता है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में युवा महोत्सव 2025: 400 युवाओं की ऊर्जा से धड़का रामदयालु सिंह महाविद्यालय

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें