ePaper

मुजफ्फरपुर में युवा महोत्सव 2025: 400 युवाओं की ऊर्जा से धड़का रामदयालु सिंह महाविद्यालय

29 Nov, 2025 9:47 pm
विज्ञापन
Muzaffarpur

Muzaffarpur News: कला, संस्कृति और युवा उत्साह का संगम शनिवार को रामदयालु सिंह महाविद्यालय में देखने को मिला, जहां जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ. लगभग 400 प्रतिभागियों की मौजूदगी ने महाविद्यालय परिसर को एक दिन के लिए रचनात्मकता, जोश और प्रतिभा के रंगों से भर दिया.

विज्ञापन

Muzaffarpur News: कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. उद्घाटन किया जिला भविष्य निधि पदाधिकारी वैसुर रहमान अंसारी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) सुजीत कुमार, प्रो. अनुप कुमार मिश्रा (MIT) और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने.

“युवा शक्ति ही युग निर्माण की धुरी”

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने युवाओं को ऊर्जा का प्रतीक बताते हुए कहा नौजवान ही वह शक्ति है जिसने हर युग में सभ्यताओं को आगे बढ़ाया है. भारत युवा अवस्था में है, और यह समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का है. वहीं वैसुर रहमान अंसारी ने कहा कि यदि युवा ठान लें तो कोई भी असंभव लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे.

हर मंच पर युवा चमके

सांस्कृतिक शुरुआत समूह लोकनृत्य से हुई. आदर्श कला केन्द्र, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय और किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों ने ऐसा समां बांधा कि पूरा प्रेक्षागृह तालियों से गूंज उठा. सोहर की धुनों पर प्रस्तुत समूह लोकगीत ने वातावरण में लोक संस्कृति की महक घोल दी. कला प्रेमियों के लिए ऊपर की आर्ट गैलरी में चित्रकला, कहानी लेखन और कविता लेखन का सृजनात्मक संसार था. चित्रकला का विषय “नशा मुक्त युवा या स्वस्थ जीवनशैली” था. वहीं वक्तृता में युवाओं ने अपनी वाणी से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

इन बच्‍चों ने जीता दिल

भारत में आपातकाल और संविधान का उल्लंघन, लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषय पर बच्‍चों को बोलने का विषय भी दिया गया. इसके अलावा अन्‍य प्रतियोगिता भी रखी गई. 

  • समूह लोकनृत्य में पहले स्‍थान पर बिहार बाल भवन किलकारी और दूसरे स्‍थान पर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय रहा. 
  • समूह लोकगीत में मुखर्जी सेमिनरी उच्च विद्यालय ने पहला और दूसराश् स्‍थान ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय ने हासिल किया.
  • चित्रकला में विनीता कुमारी प्रथम रहीं और कुबेर कुमार ठाकुर ने दूसरा स्‍थान हासिल किया. 
  • वक्तृता प्रतियोगिता में पहले स्‍थान पर संजना कुमारी और दूसरे स्‍थान पर समीक्षा कुमारी रहीं. 
  • कविता लेखन में पहला स्‍थान कोमल कुमारी और दूसरा स्‍थान शिवम कुमार को मिला. 
  • कहानी लेखन में पहले स्‍थान पर आलिया गजल और दूसरे स्‍थान पर अंजली कुमारी रहीं. 

निर्णायक मंडल और आयोजकों का योगदान

निर्णायक मंडल में डॉ. आरती कुमारी, सविता राज, रिज़वाना यास्मीन, सुजीत कुमार, आनंद कुमार, नीरज कुमार, अर्जुन कुमार, विद्यानंद शारदा और अनिश चंद्र रेणु शामिल थे. संगीत शिक्षक मंजेश कुमार और सुशांत कुमार का योगदान पूरे कार्यक्रम में अहम रहा. संचालन गोपाल फलक ने बखूबी संभाला. युवा महोत्सव 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुजफ्फरपुर की नई पीढ़ी सिर्फ सपने नहीं देखती, उन्हें मंच पर जीकर दिखाती भी है. 

कार्यक्रम की अन्य झलकियां

Muzaffarpur
Muzaffarpur
Muzaffarpur
Muzaffarpur
Muzaffarpur
Muzaffarpur
विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें