वैश्य जागरण मंच ने धूमधाम से मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती वैश्य जागरण मंच के तत्वावधान में कलवार मोड़ छपरा में धूमधाम से मनायी गयी.
छपरा. जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती वैश्य जागरण मंच के तत्वावधान में कलवार मोड़ छपरा में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, धर्मेन्द्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ आशा रानी सिन्हा, सुनील कुमार ब्याहुत, राजेश फैशन, अमर राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.समारोह के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष व छपरा विधायक छोटी कुमारी ने कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. उनके जीवन पर प्रकाश डाला. श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा गरीब दलित शोषित पिछड़ों की आवाज थे. आज के राज नेताओं को उनकी जीवन शैली से सीख लेना चाहिये. उन्होंने पद पर रहते हुये कभी सरकारी राशि का दुरूपयोग नहीं किया.पूर्व पार्षद राज कुमार गुप्ता उर्फ राजु गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुये कहा कर्पूरी ठाकुर इंसानियत के जान थे वो सादगी के शान थे. वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा छपरा शहर में लगाने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष शर्मा ने किया. इस अवसर पर संस्कृति द मांडल स्कूल, आर बी एस पब्लिक स्कूल छपरा तथा महाराजगंज के बच्चों को कबड्डी, संगीत, सिलाई, कम्प्यूटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




