गड़खा के चैनपुर पोखरे से युवक का शव बरामद

गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर छतर टोला स्थित एक पोखरे से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर छतर टोला स्थित एक पोखरे से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मटखौआ गांव निवासी भोला साह के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अपने परिजनों के साथ पिछले कुछ वर्षों से चैनपुर छतर टोला में घर बनाकर रह रहा था. मूल रूप से उसका परिवार छपरा की ओर का रहने वाला बताया जाता है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय पुलिस को एक युवक के लापता होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गड़खा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन खोज अभियान शुरू किया. इसी दौरान ग्राम चैनपुर छतर टोला स्थित एक पोखरे से लापता युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है. घटनास्थल की जांच डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा करायी जा रही है. वहीं वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन के लिए एफएसएल टीम को भी सूचना दी गयी है. इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन एवं निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि पूछताछ के लिए पुलिस कुछ लोगों को थाने ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




