बिहार के इस जिले में 10 जनवरी तक चलेगा बुलडोजर एक्शन, SDO ने जारी किया पत्र

सांकेतिक फोटो
Bihar Bulldozer Action: छपरा जिला प्रशासन और नगर प्रशासन नये साल में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान को जारी रखेगा. इसमें किसी तरह की कोई राहत नहीं दी जायेगी. जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीओ नितेश कुमार ने अभियान से संबंधित पत्र सभी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिया है. साल के पहले 10 दिन में आठ स्थान पर अभियान चलाये जायेंगे. यह सभी आठ ऐसी सड़क है जहां पर काफी अतिक्रमण है.
Bihar Bulldozer Action: छपरा सदर के एसडीओ और एसडीपीओ ने शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सबसे जरूरी होगा. इसके लिए DM और पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार रहेंगे और पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.
क्या निर्देश दिया गया
सदर छपरा के सीओ को निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए तय की गई तारीखों पर वे मौके पर मौजूद रहें. उनके साथ अंचल अमीन या राजस्व कर्मचारी भी रहेंगे, जो पहले से यह चिन्हित करेंगे कि किन-किन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाना है. इससे कार्रवाई के दौरान किसी तरह की उलझन या विवाद की स्थिति न बने.
पथ प्रमंडल, छपरा के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी आदेश दिया गया है कि निर्धारित तिथियों पर अपने विभाग के कनीय अभियंता को मौके पर तैनात रखें. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अतिक्रमण हटाने के समय मोटरयान निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति करें. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर चालान भी काटा जाएगा.
यातायात थाना, सारण के पुलिस निरीक्षक और SHO को कहा गया है कि वे अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहें और सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई करें.
भारी पुलिस बल रहेंगे तैनात
इसके अलावा छपरा के नगर थाना और भगवान बाजार के थाना प्रभारियों को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अपने-अपने थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान दंडाधिकारी को पूरा सहयोग देना होगा. इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी और थाना प्रभारी स्वयं भी मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या न हो.
छपरा नगर निगम के उपनगर आयुक्त (Suburban Commissioner) को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित इलाकों में माइक से सूचना प्रसारित कराई जाए, ताकि लोग पहले से सतर्क हो सकें. कार्रवाई के दौरान जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इस वीडियो रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नये साल में 10 जनवरी तक का अभियान
- दो जनवरी को भगवान बाजार भरत मिलाप चौक से शिव बाजार होते हुए लल्लू मोड़ तक
- तीन जनवरी को गुदरी मेन रोड से गुदरी चौक तक
- पांच जनवरी को मौना नीम से मौना पंचायत भवन होते हुए नेहरू चौक तक
- छह जनवरी को नेहरू चौक से 44 नं रेलवे ढाला होते हुए सादा ओवर ब्रिज तक
- सात जनवरी को मौना नीम से मौला मस्जिद तक
- आठ जनवरी को साधु लाल पृथ्वी चंद उच्च विद्यालय नीचली रोड से नयी बाजार तीन मुहानी तक
- नौ जनवरी को बुट्टी मोड़ से इनई मोड़ तक नीचली रोड
- दस जनवरी को सलेमपुर चौक से सिविल कोर्ट गेट होते हुए साहेबगंज चौक तक अभियान चलेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 6 से 9 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
बिहार में शीत लहर का कहर, ठंड से कांप रहा पूरा प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




