10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में करीब 13 लाख का अवैध लॉटरी टिकट जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, झारखंड में लॉटरी टिकट बेचने पर है पाबंदी

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज जिला अंतर्गत तीनपहाड़ क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार फलफूल रहा है. लॉटरी माफिया लाखों की लॉटरी बंगाल से लाकर तीनपहाड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेच रहा है. हालांकि, इन लॉटरी माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर झारखंड में प्रतिबंधित सिक्किम और नागालैंड की लॉटरी को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 1,28,800 अवैध लॉटरी टिकट को बरामद किया है, जिसकी कीमत 12 लाख 88 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Jharkhand news, Sahibganj news : तीनपहाड़ (साहिबगंज) : साहिबगंज जिला अंतर्गत तीनपहाड़ क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार फलफूल रहा है. लॉटरी माफिया लाखों की लॉटरी बंगाल से लाकर तीनपहाड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेच रहा है. हालांकि, इन लॉटरी माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर झारखंड में प्रतिबंधित सिक्किम और नागालैंड की लॉटरी को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 1,28,800 अवैध लॉटरी टिकट को बरामद किया है, जिसकी कीमत 12 लाख 88 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

राजमहल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज एसपी के निर्देशानुसार रविवार (19 जुलाई, 2020) को गुप्त सूचना के आधार पर तीनपहाड़ के आनंद भगत उर्फ अंता भगत के घर तीनपहाड़ थाना पुलिस ने छापेमारी किया. इस दौरान पुलिस ने आनंद भगत के बेड रूम से झारखंड में प्रतिबंधित सिक्किम और नागालैंड लॉटरी टिकट को बरामद किया. यह साप्ताहिक लॉटरी टिकट था.

पुलिस ने कुल 1 लाख 28 हजार 800 लॉटरी टिकट बरामद किया, जिसकी कीमत कीमत 12 लाख 88 हजार रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट रखने के आरोप में अंता भगत को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, अंता भगत काफी दिनों से अवैध लॉटरी टिकट का व्यापार कर रहा है. राजमहल के तीनपहाड़ और साहिबगंज में एजेंटों के माध्यम से अवैध लॉटरी टिकट को बेचने का काम चल रहा है.

Also Read: साहिबगंज में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल ASI चंद्राय सोरेन नहीं रहे, JAP-1 में हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

श्री सिंह ने कहा कि जब्त किये गये अवैध लॉटरी पश्चिम बंगाल के रथबड़ी मालदा से संचालक मो रेयेबुल द्वारा झारखंड के बरहरवा के मुज्जमिल शेख को दिया जाता है और मुज्जमिल से अंता भगत इसे लेकर इलाके में एजेंटों के माध्यम से बेचता है. इस संबंध में तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या 64/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बेरोजगार युवाओं को मिलता है प्रलोभन

तीनपहाड़ और उसके आस-पास के इलाकों में अवैध लॉटरी टिकट बेचने का धंधा चलाने के लिए लॉटरी माफिया बेरोजगार युवाओं को शामिल करता है. बेरोजगार होने के कारण इन युवाओं को काम की तलाश होती है और कुछ मार्जिन पर इन्हें अवैध लॉटरी बेचने के धंधे में लगा दिया जाता है.

तीनपहाड़ में दर्जनों है अवैध लॉटरी के एजेंट

इन दिनों तीनपहाड़ और उसके आसपास के इलाके में दर्जनों लॉटरी के एजेंट हैं, जो पैकेट में लॉटरी का टिकट लेकर घूम- घूम कर बेचते है. ये एजेंट दिनभर में तीन बार टिकट को बेचने के लिए लोगों के पास जाते हैं.

उधार भी मिलता है लॉटरी टिकट

एजेंटों द्वारा अवैध लॉटरी टिकट लोगों को उधार भी दिया जाता है. वहीं, अवैध लॉटरी टिकट का नंबर आने पर बकाया पैसा काट कर शेष पेसे दिया जाता है. इतना ही नहीं, कई ऐसे अवैध लॉटरी के टिकट खरीदने वाले लोग हैं, जो एक दिन में 1000 से 10 हजार तक का अवैध लॉटरी का टिकट खरीदते हैं. अगर इनलोगों के पास पैसा नहीं रहे, तो एजेंट उन्हें उधार भी टिकट दे देता है.

छापेमारी दल में थे शामिल

अवैध लॉटरी बरामदी के दौरान छापेमारी दल में तीनपहाड़ थाना प्रभारी परशुराम पासवान, प्रशिक्षु थाना प्रभारी प्रवेश कुमार राम, एसआई मांझी मेलगंडी, एएसआई सीताराम सिंह, बीरबल यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे .

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel