Vastu Tips: वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर की दीवारों और छतों पर उगे पीपल के पौधे शुभ नहीं माने जाते. ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे परिवार की किस्मत में रुकावटें लाते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं, जिससे धीरे-धीरे दुर्भाग्य और परेशानियां बढ़ने लगती हैं.
48 पीपल के पौधे होते हैं अत्यंत अशुभ
कहा जाता है कि यदि घर की दीवार या छत पर 48 या उससे अधिक पीपल के पौधे उग आए हों, तो यह बहुत बड़ा वास्तु दोष माना जाता है. इसके कारण आर्थिक समस्याएं, परिवारिक कलह, तनाव और अचानक रुकावटें जीवन में बढ़ सकती हैं. इस दोष को हल्के में लेना बड़ी गलती भी साबित हो सकता है.
पीपल को बिना विधि के हटाना नहीं चाहिए
पीपल के पौधों को कभी भी बिना पूजा-विधि के हटाना या काट देना ठीक नहीं होता. मान्यताओं में कहा गया है कि जिन घरों में ऐसे पौधों को पंडित से विधिवत पूजा करवाकर नहीं हटाया जाता, वहां दुर्भाग्य लंबे समय तक बना रहता है और प्रगति में रुकावट आती है.
वास्तु उपाय से लौट सकती है सकारात्मकता
यदि घर में दीवार या छत पर पीपल के पौधे उग आए हों तो किसी योग्य पंडित द्वारा पूजा करवाकर ही उन्हें हटाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, आर्थिक प्रगति का मार्ग खुलता है और परिवार में खुशहाली लौटने लगती है.
ये भी पढ़ें: Grah Dosh in Kundli: इस कारण होती है वैवाहिक जीवन कष्टकारी, ये पांच दोष बर्बाद कर देती है आपकी लव लाइफ

