Vastu Tips: घर की दीवार या छत पर उगे पीपल के पौधे माने जाते हैं अशुभ, बन सकते हैं दुर्भाग्य का कारण

घर की दीवार या छत पर उगे पीपल के पौधे माने जाते हैं अशुभ
Vastu Tips: हिंदू मान्यताओं में पीपल के वृक्ष को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. लोग शनिवार को पीपल को जल चढ़ाते हैं, उसके नीचे तेल का दिया जलाते हैं. लेकिन घरों में दीवार या छत पर उगने वाले पीपल के पौधों को लेकर अलग ही मान्यता बताई गई है, जिसे नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है.
Vastu Tips: वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर की दीवारों और छतों पर उगे पीपल के पौधे शुभ नहीं माने जाते. ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे परिवार की किस्मत में रुकावटें लाते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं, जिससे धीरे-धीरे दुर्भाग्य और परेशानियां बढ़ने लगती हैं.
48 पीपल के पौधे होते हैं अत्यंत अशुभ
कहा जाता है कि यदि घर की दीवार या छत पर 48 या उससे अधिक पीपल के पौधे उग आए हों, तो यह बहुत बड़ा वास्तु दोष माना जाता है. इसके कारण आर्थिक समस्याएं, परिवारिक कलह, तनाव और अचानक रुकावटें जीवन में बढ़ सकती हैं. इस दोष को हल्के में लेना बड़ी गलती भी साबित हो सकता है.
पीपल को बिना विधि के हटाना नहीं चाहिए
पीपल के पौधों को कभी भी बिना पूजा-विधि के हटाना या काट देना ठीक नहीं होता. मान्यताओं में कहा गया है कि जिन घरों में ऐसे पौधों को पंडित से विधिवत पूजा करवाकर नहीं हटाया जाता, वहां दुर्भाग्य लंबे समय तक बना रहता है और प्रगति में रुकावट आती है.
वास्तु उपाय से लौट सकती है सकारात्मकता
यदि घर में दीवार या छत पर पीपल के पौधे उग आए हों तो किसी योग्य पंडित द्वारा पूजा करवाकर ही उन्हें हटाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, आर्थिक प्रगति का मार्ग खुलता है और परिवार में खुशहाली लौटने लगती है.
ये भी पढ़ें: Grah Dosh in Kundli: इस कारण होती है वैवाहिक जीवन कष्टकारी, ये पांच दोष बर्बाद कर देती है आपकी लव लाइफ
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




