21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tulsi Vivah 2025: आज है तुलसी विवाह, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें अन्य डिटेल्स

Tulsi Vivah 2025: आज 2 नवंबर को तुलसी विवाह का पावन अवसर है. कार्तिक शुक्ल द्वादशी के दिन भगवान विष्णु और मां तुलसी का विवाह बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है. शाम का समय पूजा के लिए सबसे शुभ माना गया है. जानें आज का शुभ मुहूर्त, आसान पूजा विधि और खास नियम.

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह एक बहुत ही शुभ और पवित्र अनुष्ठान है, जिसे देवउठनी एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा के बीच किसी भी दिन किया जा सकता है. हालांकि, पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल द्वादशी का दिन सबसे शुभ माना जाता है, जो इस बार 2 नवंबर 2025, रविवार को पड़ रहा है. कई लोग हर साल तुलसी विवाह करते हैं, जबकि कुछ इसे जीवन में एक बार ही कराते हैं. यह अनुष्ठान हर किसी के लिए शुभ फल देने वाला होता है, खासकर जिनके घर में कन्या नहीं है, उन्हें अपने जीवन में एक बार तुलसी विवाह ज़रूर कराना चाहिए. अब जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

आज है तुलसी विवाह

इस साल तुलसी विवाह 2 नवंबर 2025, रविवार को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 2 नवंबर की सुबह 7:33 बजे से शुरू होकर 3 नवंबर की सुबह 2:07 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के हिसाब से इस साल तुलसी विवाह 2 नवंबर को ही किया जाएगा.

तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त

तुलसी विवाह के लिए दिनभर कई शुभ समय रहेंगे —

  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:50 से 05:42 सुबह तक
  • प्रातः सन्ध्या: 05:16 से 06:34 सुबह तक
  • अभिजित मुहूर्त: 11:42 से 12:26 दोपहर तक
  • विजय मुहूर्त: 01:55 से 02:39 दोपहर तक
  • गोधूलि मुहूर्त: 05:35 से 06:01 शाम तक
  • त्रिपुष्कर योग: 07:31 सुबह से 05:03 शाम तक
  • सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:03 शाम से अगले दिन 06:34 सुबह तक

घर पर तुलसी विवाह करने की आसान विधि

शाम का समय सबसे शुभ माना गया है. परिवार के सभी सदस्य अच्छे वस्त्र पहनें और तुलसी के पौधे को आंगन या पूजा स्थान पर रखें. गन्ने से मंडप सजाएं और तुलसी माता को लाल चुनरी व सुहाग सामग्री चढ़ाएं. भगवान शालिग्राम को गमले में रखकर दूध और हल्दी से उनका श्रृंगार करें. मंडप पर हल्दी लगाकर पूजा करें, मंगलाष्टक का पाठ करें और मूली, बेर, आंवला आदि अर्पित करें. आरती कर प्रसाद चढ़ाएं और तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. अंत में तुलसी नामाष्टक का पाठ कर माता तुलसी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.

तुलसी विवाह करने के जरूरी नियम

शालिग्राम जी पर चावल नहीं चढ़ाएं. पूजा में तिल, फूल और तुलसी दल का प्रयोग करें. विवाह सायंकाल में दीपक जलाकर करें. कुंवारी कन्याएं तुलसी को चुनरी चढ़ाएं, इससे अच्छा जीवनसाथी मिलने का योग बनता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel