Tulsi Plant: राशिफल और वास्तु मान्यताओं के अनुसार तुलसी का अचानक बार-बार सूखना घर में बढ़ती नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है. यह बताता है कि घर के वातावरण में कोई अशुभ प्रभाव सक्रिय है—जैसे ग्रह बाधा, तनाव या परिवार में कलह.
गलत दिशा में तुलसी लगाना
तुलसी माता को हमेशा उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा में लगाना शुभ माना गया है. यदि पौधा दक्षिण दिशा में रखा हो, तो वह धूप के अत्यधिक ताप से जल्दी सूख सकता है. यह दिशा ऊर्जात्मक रूप से भी तुलसी के लिए अनुकूल नहीं मानी गई है.
जरूरत से ज्यादा या कम पानी देना
अधिकतर लोग तुलसी को रोज बहुत सारा पानी दे देते हैं, जबकि तुलसी को हल्की नमी पसंद होती है. ज्यादा पानी से जड़ें गलने लगती हैं और पौधा सूख जाता है. वहीं कम पानी मिलने पर पत्तियाँ मुरझा जाती हैं.
घर में तनाव और कलह
ज्योतिष के अनुसार यदि घर में लगातार विवाद, कलह या गुस्सा रहता है, तो यह ऊर्जा तुलसी के पौधे को प्रभावित करती है. तुलसी सकारात्मक कंपन में फलती-फूलती है, इसलिए घर में शांति बनाए रखना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: अन्न का अनादर बिगाड़ देता है घर का भाग्य, जानें कैसे
तुलसी को तुरंत बचाने के उपाय
- रोज सुबह जल अर्पित करें और दीपक जलाएं.
- तुलसी पर कभी हाथ न लगाएँ—पत्ता तोड़ते समय भी पहले प्रार्थना करें.
- उसे गाय के गोबर की खाद दें.
- हर गुरुवार को तुलसी के पास हल्दी जल अर्पित करें.

