Swapna Shastra: पति एक घर का आधार होते हैं. वे पूरे परिवार की ढाल बनकर खड़े रहते हैं. घर में चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों न आएं, जब तक पिता साथ होते हैं, हमें विश्वास रहता है कि वे सब संभाल लेंगे और सब ठीक हो जाएगा. लेकिन जब पिता का साया सिर से उठ जाता है और वे दुनिया छोड़कर चले जाते हैं, तो अचानक चीजें अस्त-व्यस्त हो जाती हैं. मन उदास रहने लगता है. ऐसे में जब मृत्यु के बाद पिता सपने में आने लगते हैं, तो मन और भी विचलित हो जाता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि मृत्यु के बाद पिता सपने में दिखाई दें, तो इसका अर्थ होता है कि वे हमें कोई संकेत दे रहे हैं. इन संकेतों को समय रहते समझना बेहद जरूरी होता है, ताकि भविष्य में आने वाली परिस्थितियों का हम सामना कर सकें.
सपने में पिता को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में मृत पिता को देखना शुभ और अशुभ—दोनों हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने उन्हें सपने में किस अवस्था में देखा है.
सपने में मृत पिता को दोबारा मरते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में आपको अपने मृत पिता दोबारा मरते हुए नजर आएं, तो यह बेहद अशुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि घर-परिवार पर कोई बड़ा संकट आने वाला है. ऐसे में आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है. यह सपना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपने कोई वादा या मनोकामना पहले की थी, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.
मृत पिता को रोते हुए सपने में देखना
यदि आप सपने में मृत पिता को रोते हुए देखते हैं, तो यह भी अशुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब हो सकता है कि पिता की कोई इच्छा अधूरी रह गई है या आप पर पितृदोष का प्रभाव है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

