Surya Grahan 2026: खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए साल 2026 बेहद खास माना जा रहा है. नए साल की शुरुआत से पहले ही लोगों में उत्सुकता है कि आने वाले वर्ष में कौन-कौन से आकाशीय नज़ारे दिखाई देंगे. खासकर सूर्य और चंद्र ग्रहण की तिथियों को लेकर लोगों के मन में कई प्रश्न रहते हैं. आइए जानते हैं कि 2026 में सूर्य ग्रहण कब-कब लगेगा और कहां-कहां दिखेगा.
2026 का पहला सूर्य ग्रहण – 17 फरवरी
साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी, मंगलवार को लगेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से भी जाना जाता है. इस ग्रहण में सूर्य के चारों ओर आग का चमकता हुआ घेरा दिखाई देता है, जो देखने में बेहद अद्भुत होता है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अर्जेंटीना और अंटार्कटिका में इसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा. यह ग्रहण फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को लगेगा.
2026 का दूसरा सूर्य ग्रहण – 12 अगस्त
साल 2026 का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 अगस्त, बुधवार को लगेगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य पूरी तरह से चंद्रमा द्वारा ढक जाएगा.
क्या भारत में नजर आएगा ये सूर्य ग्रहण
यह ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा, क्योंकि उस समय यहां रात होगी. इसे आर्कटिक, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्पेन, रूस और पुर्तगाल के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण हमेशा से वैज्ञानिकों और स्काई-वॉचर्स के लिए खास आकर्षण का विषय रहा है.
ये भी देखें: नए साल में लगेंगे चार ग्रहण, जानें भारत में नजर आएंगे या नहीं
कब और कैसे लगता है सूर्य ग्रहण?
सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है और सूर्य की रोशनी कुछ समय के लिए पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती. यदि चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक ले, तो पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है. वहीं जब सूर्य का सिर्फ कुछ हिस्सा ढके, तो आंशिक सूर्य ग्रहण बनता है. साल 2026 खगोलीय दृष्टि से बेहद रोमांचक रहेगा, क्योंकि दोनों सूर्य ग्रहण बेहद दुर्लभ और वैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

