ePaper

Spiritual Quotes: कैसे कम होगा तनाव? संत-वाणी का ये अद्भुत संदेश बदल सकता है सब कुछ

23 Nov, 2025 11:29 am
विज्ञापन
Saint Vani

Spiritual Quotes

Spiritual Quotes: धार्मिक ग्रंथों और संतों की वाणी में ऐसे अनमोल वचन मिलते हैं जो आज की तेज रफ्तार जिंदगी में भी मन को सही दिशा देते हैं. तनाव और दौड़-भाग के बीच ये सरल वचन जीवन में शांति और संतुलन लाते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो दिव्य संदेश.

विज्ञापन

Spiritual Quotes: सोशल मीडिया के शोर में आज लोग छोटी-सी लाइनों में भी गहरा अर्थ खोज रहे हैं. संत-वाणी के ये वचन हर व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सत्य बताते हैं किस संग में बैठना चाहिए, किससे बचना चाहिए, और मन को कैसे मजबूत रखना चाहिए.

जैसा भाव-वैसा फल

“जिसका जैसा भाव होता है, उसे वैसा ही फल मिलता है.”

मतलब–मन जैसा सोचता है, जीवन वैसा ही बनता है.

अच्छा भाव = अच्छा फल.

बुरा भाव = मुश्किलें.

अच्छे लोगों की छोटी गलती भी बड़ी लगती है

जैसे सफेद कपड़े पर हल्का-सा दाग भी दिख जाता है,

वैसे ही पवित्र मन के लोगों की छोटी भूल भी जल्दी दिखाई देती है.

इसलिए अच्छे चरित्र की रक्षा सबसे बड़ी साधना है.

जहां हरि-कीर्तन होता है, वहां नेगेटिविटी नहीं आती

रोज भगवान का नाम लेने से घर का वातावरण शांत, पवित्र और सकारात्मक बना रहता है.

कलियुग का असर कमजोर पड़ जाता है.

भगवान के भरोसे रहो-फालतू चिंता कम होगी

जब भगवान के आश्रित हो, तब “यह नहीं हुआ, वह नहीं हुआ” जैसी फिक्र छोड़ दो.

ईश्वर का भरोसा मन को मजबूत बनाता है.

सच्चा भक्त दर्शन न मिले तब भी भक्ति नहीं छोड़ता

भक्ति का मतलब सिर्फ पूजा नहीं-विश्वास है.

सच्चा भक्त परिस्थिति कैसी भी हो, भगवान को नहीं छोड़ता.

संसार कच्चा कुआं-थोड़ी असावधानी और गिरावट

जीवन में मोह, लालच और गलत रास्ते हर जगह खड़े हैं.

थोड़ी सी लापरवाही इंसान को गहरे दुख में ले जा सकती है.

इसलिए सावधान रहना आवश्यक है.

संसार का काम करो, पर मन को मत फंसने दो

रोजमर्रा के काम करना जरूरी है,

पर मन को लोभ, क्रोध और ईर्ष्या से दूर रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.

संतों की संगति से माया का नशा उतर जाता है

सत्संग मन को साफ करता है.

अच्छी संगति इंसान को भगवान की ओर ले जाती है

और गलत संगति उसे गलत दिशा में धकेल देती है.

ये भी पढ़ें: Temple Tradition: दर्शन के बाद मंदिर की पैड़ी पर क्यों बैठते थे हमारे बुजुर्ग?

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें