Shadi Muhurat 2025: शादी का सीजन आने ही वाला है और हर कोई ये जानना चाहता है कि 2025 में नवंबर और दिसंबर में कौन-कौन से दिन शादी के लिए शुभ माने गए हैं. हिंदू धर्म में विवाह को 16 संस्कारों में से एक सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है. कहा जाता है कि अगर शादी सही मुहूर्त में की जाए, तो पति-पत्नी का जीवन खुशियों, समृद्धि और स्थिरता से भरा रहता है.
शादी के मुहूर्त का ज्योतिषीय महत्व
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि शादी का मुहूर्त ग्रह-नक्षत्रों से जुड़ा बहुत ही संवेदनशील समय होता है. एक शोध में यह पाया गया कि जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियाँ आईं, उनमें से लगभग 80% ने गलत समय पर शादी की थी. जब विवाह सही मुहूर्त में होता है, तो ग्रहों की स्थिति दंपत्ति के रिश्ते में प्रेम, तालमेल और शांति बढ़ाने का काम करती है. इसीलिए शादी के समय का चयन बहुत सोच-समझकर किया जाता है.
नवंबर 2025 के शुभ विवाह मुहूर्त
अगर आप नवंबर में शादी करने की सोच रहे हैं, तो यह महीना सबसे शुभ माना जा रहा है. नवंबर 2025 में शादी के लिए कई अच्छे दिन हैं — 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर. खास बात यह है कि 2 नवंबर को तुलसी विवाह है, और देवउठनी एकादशी के बाद से ही विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इसलिए नवंबर महीने को शादी के लिए बहुत ही शुभ समय माना जा रहा है.
दिसंबर 2025 के शुभ विवाह मुहूर्त
दिसंबर 2025 में शादी के लिए बहुत कम दिन शुभ हैं. इस महीने सिर्फ तीन तिथियाँ विवाह के लिए उपयुक्त हैं — 4, 5 और 6 दिसंबर. इसके बाद शादी के योग खत्म हो जाएंगे क्योंकि ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें: नवंबर-दिसंबर में कब हैं शुभ विवाह की तारीखें? देखें पूरा लिस्ट और ज्योतिषीय महत्व
दिसंबर में कम मुहूर्त क्यों हैं?
दरअसल, 11 दिसंबर 2025 से शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा और यह 1 फरवरी 2026 तक अस्त रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य और विवाह का कारक होता है. जब यह अस्त रहता है, तो विवाह जैसे शुभ कार्यों को रोक दिया जाता है. इसी कारण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर अगले दो महीनों तक शादी के मुहूर्त बंद रहेंगे.
अगला शुभ विवाह काल कब आएगा?
6 दिसंबर 2025 के बाद करीब दो महीने तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा क्योंकि उस समय शुक्र अस्त और खरमास दोनों रहेंगे. अगला शुभ विवाह का समय फरवरी 2026 में फिर से शुरू होगा.
साल 2025 में नवंबर महीना शादी के लिए सबसे ज्यादा शुभ रहेगा, जबकि दिसंबर में बहुत कम मुहूर्त होंगे. इसलिए अगर आप 2025 में विवाह की योजना बना रहे हैं, तो नवंबर का महीना सबसे बेहतर रहेगा. सही समय पर की गई शादी से वैवाहिक जीवन में प्रेम, शांति और खुशहाली बनी रहती है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

