Religious Places To Visit: शादी केवल दो लोगों का नहीं, बल्कि दो आत्माओं और दो परिवारों का पवित्र बंधन होता है. भारतीय परंपरा में विवाह को सात जन्मों का साथ माना गया है. ऐसे में हर जोड़ा चाहता है कि उनका दांपत्य जीवन प्रेम, विश्वास, शांति और समृद्धि से भरा हो. शादी के बाद जब जीवन की नई शुरुआत होती है, तो कुछ खास धार्मिक स्थलों पर जाकर आशीर्वाद लेना बेहद शुभ माना जाता है. ये स्थल न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा देते हैं, बल्कि रिश्तों में मिठास भी घोलते हैं.
गोवर्धन पर्वत — शुरुआत सुख और शांति से
शादी के बाद अगर आप अपने रिश्ते में शांति, समझदारी और सुख की कामना करते हैं, तो गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा ज़रूर करें। यह पावन स्थल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित है और भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ है। मान्यता है कि नवविवाहित जोड़े अगर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं, तो उनके जीवन में सभी बाधाएं दूर होती हैं और रिश्ते में स्थिरता आती है। यहां की शांति और दिव्यता मन को छू जाती है।
प्रेम मंदिर — रिश्ते में घुले मीठे प्रेम की मिठास
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि प्रेम की जीवंत अनुभूति है. यह मंदिर राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम को समर्पित है. शादी के बाद यहां आकर दर्शन करने से पति-पत्नी के बीच भावनात्मक जुड़ाव और समर्पण की भावना बढ़ती है. मंदिर की सुंदरता और भक्ति से भरा माहौल रिश्ते में नई ऊर्जा भर देता है. यह स्थान प्यार में विश्वास और भक्ति को मजबूत करता है.
तिरुमाला मंदिर — मनोकामनाएं हों पूरी
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है. नवविवाहित जोड़ों के लिए यहां दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान वेंकटेश्वर विवाह की सभी बाधाएं दूर करते हैं और नई शुरुआत को सफल बनाते हैं. यहां आकर मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में नए अवसरों के द्वार खुलते हैं.
तिरुमाननचेरी मंदिर — वैवाहिक जीवन के संकल्प मजबूत करें
तमिलनाडु में स्थित तिरुमाननचेरी मंदिर उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो विवाह में देरी या समस्याओं का सामना कर रहे हैं. शादी के बाद यहां दर्शन करने से यह विश्वास और प्रार्थना की शक्ति मिलती है कि जीवनसाथी के साथ जुड़ाव और समझ और गहरी हो. यह मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यहां की यात्रा वैवाहिक जीवन को मजबूती देती है.
बरसाना राधा मंदिर — प्रेम और समर्पण का प्रतीक
बरसाना में स्थित राधा रानी मंदिर, राधाजी के प्रेम और समर्पण की गाथा कहता है. शादी के बाद यहां आकर राधा रानी के दर्शन करने से नवविवाहित जोड़े को जीवन में सच्चा प्रेम और परस्पर आदर मिलता है. यह स्थान महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है. माना जाता है कि यहां की गई प्रार्थना दांपत्य जीवन में मधुरता और संतुलन लाती है.
यह भी पढ़े: Rambha Teej 2025: आज मनाया जा रहा है रंभा तीज, यहां जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त