Rama Shyama Tulsi Benefits : सनातन धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है. इसे लक्ष्मी जी का रूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना गया है. खासकर रामा और श्यामा तुलसी का घर में होना न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से फलदायी है, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी यह वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक बनाती है. आइए जानते हैं रामा-श्यामा तुलसी के प्रमुख लाभ:-
– धार्मिक दृष्टिकोण से परम पवित्र व पूजनीय
रामा और श्यामा तुलसी दोनों को शास्त्रों में अत्यंत पूजनीय स्थान प्राप्त है. रामा तुलसी का रंग हल्का हरा होता है और यह सौम्यता का प्रतीक है, वहीं श्यामा तुलसी का रंग गहरा हरा या बैंगनी होता है, जो उग्र शक्ति और आध्यात्मिक बल को दर्शाता है. तुलसी पत्र के बिना भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को भोग अर्पित करना अधूरा माना जाता है.
– घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास
घर में तुलसी का पौधा होने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक कंपन उत्पन्न होते हैं. यह पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियों को दूर करने में सहायक होती है. तुलसी को रोज़ जल देना और उसकी पूजा करना लक्ष्मी कृपा प्राप्त करने का सरल उपाय माना गया है.
– आरोग्य प्रदान करने वाली औषधीय शक्ति
रामा और श्यामा तुलसी दोनों में औषधीय गुण प्रचुर मात्रा में होते हैं. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, खांसी-जुकाम, सर्दी, बुखार जैसे रोगों में अत्यंत लाभकारी है. आयुर्वेद में तुलसी को “संजीवनी बूटी” के समान महत्व दिया गया है.
– पितृ दोष एवं वास्तु दोष का नाश
घर में तुलसी के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा या आंगन में स्थापित करने से पितृ दोष, वास्तु दोष और बुरी शक्तियों का नाश होता है. विशेष रूप से श्यामा तुलसी को रात्रि में दीपक के साथ पूजन करने से घर में बुरी आत्माओं का प्रभाव समाप्त हो जाता है.
– मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है तुलसी
पौराणिक मान्यता है कि तुलसी के पत्र के बिना यज्ञ, हवन और पूजन अधूरे माने जाते हैं. मृत्यु के समय तुलसी जल का सेवन कराने से जीवात्मा को परम गति प्राप्त होती है. तुलसी का पौधा मोक्षदायिनी मानी गई है, जो भक्ति और वैराग्य का मार्ग सुलभ करती है.
यह भी पढ़ें : Tulsi Plant Benefits : घर में तुलसी का पौधा लगाने के धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ
यह भी पढ़ें : Benefits Of Shami Plant: घर में शमी का पौधा लगाने के धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ
यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : सपने में छोटी सी कन्या का दिखना क्या देता है संकेत, कोई खास कारण
रामा और श्यामा तुलसी केवल पौधे नहीं, बल्कि देवी तुलसी का साक्षात स्वरूप हैं. इनकी नियमित सेवा, पूजन और उपयोग से जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और मोक्ष—चार पुरुषार्थों की प्राप्ति संभव है. इसलिए प्रत्येक सनातनी घर में तुलसी अवश्य होनी चाहिए.