Ram Navami 2023: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रामनवमी मनाई जाती है जो कि भगवान विष्णु के 7वें अवतार थे. प्रत्येक साल हिन्दू कैंलेडर के अनुसार चैत्र मास की नवमी तिथि को श्रीराम नवमी के रूप मनाया जाता है. हम आपको बता दें कि इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 30 मार्च को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा.
राम नवमी 2023 शुभ योग (Ram Navami 2023 Shubh yoga)
राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी.
गुरु पुष्य योग - 30 मार्च 2023, 10.59 - 31 मार्च 2023, सुबह 06.13
अमृत सिद्धि योग - 30 मार्च 2023, 10.59 - 31 मार्च 2023, सुबह 06.13
सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन
रवि योग - पूरे दिन
गुरुवार - श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है.
खास योग से होगा इन राशियों के जातकों का फायदा
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस बार चैत्र रामनवमी पर कुछ खास योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में चैत्र रामनवमी में कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इन राशि के लोग पर मां जगत जननी जगदंबा की कृपा रहेगी.
मेष राशि: चैत्र रामनवमी में मेष राशि के जातकों के लिए धन का लाभ हो सकता है, साथ ही आपके रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. आर्थिक संकट से छुटकारा मिलेगा.
सिंह राशि: चैत्र रामनवमी में सिंह राशि के जातकों को भी फायदा मिलने वाला है. नौकरी मिलने की उम्मीद है. चैत्र रामनवमी में इस राशि के जातक के विवाह के योग बन सकते हैं.
तुला राशि: चैत्र रामनवमी तुला राशि के जातकों को शुभ परिणाम लेकर आने वाला है. आप नए रिश्ते के बंधन के साथ ही साथ परिवार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. आर्थिक लाभ हो सकता है.