21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Radha Rani Ki Aarti In Hindi: आज राधा अष्टमी पर करें इस राधा रानी की आरती का पाठ, मिलेगा शुभ फल

Radha Rani Ki Aarti In Hindi: राधा रानी का जन्मोत्सव भक्ति और श्रद्धा का खास अवसर माना जाता है. इस दिन भक्तजन पूजन-अर्चन कर आरती गाते हैं. पूजा के समय उनकी आरती का विशेष महत्व होता है.यहां हम आपके लिए राधा अष्टमी की आरती के बोल प्रस्तुत कर रहे हैं.

Radha Rani Ki Aarti In Hindi: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर हर वर्ष राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. यह दिन श्री राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में समर्पित है.  पूजा के समय राधा रानी की आरती अवश्य करनी चाहिए. यहां हम आपके लिए राधा अष्टमी की आरती के बोल प्रस्तुत कर रहे हैं, पर उस से पहले जानें राधा अष्टमी का शुभ मुहूर्त

राधा अष्टमी का शुभ मुहूर्त

इस अवसर पर भक्तगण व्रत रखते हैं और मध्याह्न काल में राधा रानी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इस वर्ष राधा अष्टमी का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त 2025 को सुबह 11:05 से दोपहर 01:38 बजे तक रहेगा.

राधा अष्टमी की आरती

आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की…आरती श्री वृषभानु लली की।

त्रिविध तापयुत संसृति नाशिनि, विमल विवेकविराग विकासिनि ।

पावन प्रभु पद प्रीति प्रकाशिनि, सुन्दरतम छवि सुन्दरता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

मुनि मन मोहन मोहन मोहनि, मधुर मनोहर मूरति सोहनि ।

अविरलप्रेम अमिय रस दोहनि, प्रिय अति सदा सखी ललिता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

संतत सेव्य सत मुनि जनकी, आकर अमित दिव्यगुन गनकी ।

आकर्षिणी कृष्ण तन मनकी, अति अमूल्य सम्पति समता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

कृष्णात्मिका, कृष्ण सहचारिणि, चिन्मयवृन्दा विपिन विहारिणि ।

जगजननि जग दुखनिवारिणि, आदि अनादिशक्ति विभुता की ॥

॥ आरती श्री वृषभानु लली की, मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang: आज 30 अगस्त 2025 के शुभ-अशुभ समय और पावन योग

यह भी पढ़े: Mahamrityunjaya Mantra: महामृत्युंजय मंत्र के गलत उच्चारण से होते हैं विपरीत असर

यह भी पढ़े: Santan Saptami 2025: आज मनाई जा रही है संतान सप्तामी, जानें संपूर्ण पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel