Radha Ashtami Vrat 2025: प्रति वर्ष राधा अष्टमी भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन राधा रानी का जन्म बरसाना में हुआ था. इस पावन दिन पर विधिवत राधा-रानी का श्रृंगार कर उनकी पूजा की जाती है. इस वर्ष 31 अगस्त 2025 को राधा अष्टमी मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस दिन जो भी श्रद्धालु दिल से पूरी भक्ति भावना के साथ सच्चे मन से राधा रानी की पूजा करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
राधा अष्टमी का महत्व
राधा अष्टमी के दिन भक्त व्रत रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन राधा रानी की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और विवाहित जीवन खुशहाल रहता है. राधा अष्टमी का व्रत आमतौर पर विवाहित महिलाएं संतान सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा रानी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु अपनी भक्ति से राधा रानी को प्रसन्न करते हैं, उन्हें साथ में भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद भी मिल जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में लक्ष्मी आती हैं.
राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय
राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इस दिन राधा-रानी के साथ भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा करनी चाहिए. राधाकृपाकटाक्ष स्तोत्र का पाठ इस दिन जरूर करना चाहिए, इससे राधा रानी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा राधा रानी के नाम का इस दिन जाप करना चाहिए.
यह भी पढ़े: Aaj Ka Panchang: आज 30 अगस्त 2025 के शुभ-अशुभ समय और पावन योग
यह भी पढ़े: Mahamrityunjaya Mantra: महामृत्युंजय मंत्र के गलत उच्चारण से होते हैं विपरीत असर
यह भी पढ़े: Santan Saptami 2025: आज मनाई जा रही है संतान सप्तामी, जानें संपूर्ण पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

