14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Merry Christmas 2025 wishes in Hindi: इस क्रिसमस प्रभु येशु के नाम पर अपनों को भेजें ये वनलाइनर मैसेज, ऐसे कहें मैरी एक्स मस

Merry Christmas 2025 wishes in Hindi: क्रिसमस का त्योहार प्रभु येशु के प्रेम, करुणा और शांति का संदेश लेकर आता है. इस पावन दिन पर अपनों को एक छोटी-सी शुभकामना भी बड़ी खुशी दे सकती है. प्रभु येशु के नाम पर भेजे गए वनलाइनर मैसेज से कहें दिल से “मैरी क्रिसमस” और फैलाएं खुशियां.

Merry Christmas 2025 wishes in Hindi: क्रिसमस खुशियों, प्रेम और प्रभु येशु के संदेशों को साझा करने का पर्व है. इस खास मौके पर अपनों को दिल से जुड़ी शुभकामनाएं भेजना रिश्तों में मिठास घोल देता है. प्रभु येशु के नाम पर भेजे गए वनलाइनर मैसेज प्यार, शांति और आशीर्वाद का एहसास कराते हैं.

Merry Christmas 2025:प्रभु यीशु का आशीर्वाद

मेरी क्रिसमस! प्रभु यीशु का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे।

Merry Christmas 2025:आपका जीवन प्रेम

आपका जीवन प्रेम, शांति और खुशियों से भर जाए। शुभ क्रिसमस!

Merry Christmas 2025: आओ मिलकर भूल ..

आओ मिलकर भूल जाएं सारे गम
आओ छोड़ दें बीते दुखों की परछाईं,
दिलों में बसाएं एक-दूसरे के लिए प्यार।
हर नया सवेरा खुशियों की सौगात लाए,
इन्हीं दुआओं के साथ मनाएं क्रिसमस का त्योहार।
Merry Christmas 2025

Merry Christmas 2025:ढेरों बधाई

क्रिसमस की ढेरों बधाई! चलिए प्यार और मिठास बांटते हैं।

Merry Christmas 2025:इस त्योहार पर

इस त्योहार पर आपके सारे सपने सच हों, यही दुआ है।

ये भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन गिफ्ट में गलती से भी न दें ये चीजें, रिश्तों में पड़ सकती है दरार

Merry Christmas 2025:तिनके-तिनके में

तिनके-तिनके में सजे प्यार की रौशनी हो। मेरी क्रिसमस!

Merry Christmas 2025: प्रभु यीशु का दिव्य संदेश

मानवता के दुख दूर करने के लिए
परमपिता परमेश्वर ने
अपने प्रिय पुत्र प्रभु यीशु मसीह को
इस धरती पर अवतरित किया।
Merry Christmas 2025

Merry Christmas 2025:प्रेम और आशीर्वाद से

प्रेम और आशीर्वाद से भरी ये क्रिसमस आपके लिए खास हो।

Merry Christmas 2025:सिर्फ गिफ्ट नहीं

इस क्रिसमस पर सिर्फ गिफ्ट नहीं, दिल भी दें!

Merry Christmas 2025: इस क्रिसमस पर

इस क्रिसमस पर हमारे घर में ढेर सारी खुशियां और प्यार आए।

Merry Christmas 2025: चरनी में जन्म लेकर

चरनी में जन्म लेकर
प्रभु यीशु ने संसार को
प्रेम, त्याग और करुणा का मार्ग दिखाया।
ईश्वर करें कि आपके जीवन से
हर दुख मिटे और
खुशियों का उजाला चारों ओर फैल जाए।

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel