Managalwar Mantra Jaap: मंगलवार का दिन खास होता है क्योंकि इसे हनुमान जी और मंगल ग्रह से जोड़ा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन अगर श्रद्धा और भक्ति के साथ मंत्रों का जाप किया जाए तो जीवन की बाधाएं कम होती हैं और मंगल दोष जैसी ज्योतिषीय परेशानियों से भी राहत मिलती है.
सबसे ज्यादा पढ़े और बोले जाने वाले मंत्र हैं:
रक्षा मंत्र:
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व‑शत्रु‑संहारणाय सर्व‑रोग‑हराय सर्व‑वशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
इस मंत्र का जाप करने से शत्रुता, बुरी नजर और रोगों से सुरक्षा मिलती है.
हनुमान बीज मंत्र:
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
यह मंत्र शक्ति, बुद्धि और साहस बढ़ाने में मदद करता है.
हनुमान गायत्री मंत्र:
ॐ अंजनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात।
इस मंत्र का जप करने से आध्यात्मिक उन्नति होती है और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.
मंगल ग्रह को शांत करने के लिए ये मंत्र भी फायदेमंद हैं:
मंगल मंत्र:
ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।
ये भी देखें: बोर्ड एग्जाम में सफलता चाहिए? जानें कौन-से मंत्र दिला सकते हैं आत्मविश्वास और अच्छे नंबर
मंगल गायत्री मंत्र:
ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे, लोहितांगाय धीमहि, तन्नो भौमः प्रचोदयात।
मंत्र जाप की सही विधि यह है कि सुबह स्नान के बाद लाल या नारंगी कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करें. खासकर मंगलवार के व्रत पर 108 बार मंत्र जपना बहुत शुभ माना जाता है.
सच्ची भक्ति और नियमित मंत्र जाप करने से न सिर्फ मंगल दोष कम होता है, बल्कि जीवन में शक्ति, शांति और समृद्धि भी बढ़ती है.

