ePaper

Republic Day 2026 Rare Yog: इस साल गणतंत्र दिवस खास क्यों? ज्योतिषीय दृष्टि से बन रहा दुर्लभ योग

26 Jan, 2026 10:39 am
विज्ञापन
Republic Day 2026 Rare Yog

आज गणतंत्र दिवस पर दुर्लभ योग

Republic Day 2026 Rare Yog: आज 26 जनवरी 2026 का गणतंत्र दिवस बना ऐतिहासिक और ज्योतिषीय संयोग का दिन. 76 साल बाद फिर माघ शुक्ल अष्टमी, गुप्त नवरात्रि अष्टमी और शुभ पंचांग योग एक साथ, जानें धार्मिक महत्व और शुभ मुहूर्त.

विज्ञापन

Republic Day 2026 Rare Yog: 26 जनवरी सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि इस बार यह आकाशीय संयोगों की वजह से भी खास बन गया है. जब 1950 में भारत ने स्वयं को गणतंत्र घोषित किया था, उस दिन पंचांग में माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि चल रही थी. आश्चर्य की बात यह है कि ठीक 76 वर्ष बाद, 26 जनवरी 2026 को भी वही चंद्र तिथि दोबारा आई है. यानि देश के संवैधानिक इतिहास और हिंदू पंचांग का कैलेंडर एक बार फिर एक ही बिंदु पर मिलते दिख रहे हैं.

ये दुर्लभ क्यों है?

26 जनवरी 1950माघ शुक्ल अष्टमी
26 जनवरी 2026माघ शुक्ल अष्टमी (वही तिथि)
ऐतिहासिक समानता1950 और 2026 में माघ शुक्ल अष्टमी
गुप्त नवरात्रि अष्टमीहां
ज्योतिषीय महत्वशक्ति साधना दिवस
क्या करेंगणेश पूजन, दीपदान, राष्ट्र प्रार्थना

गुप्त नवरात्रि अष्टमी का संयोग

इस बार की अष्टमी साधारण नहीं है. यह माघ माह की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी भी है, जिसे साधना, शक्ति उपासना और तांत्रिक परंपराओं में अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन की गई देवी आराधना मनोबल, सुरक्षा और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है.

पंचांगों में भी उल्लेखित यह संयोग

पारंपरिक ज्योतिष ग्रंथों और पंचांगों में इस तिथि समानता का जिक्र मिलता है कि जिस चंद्र स्थिति में भारत गणतंत्र बना था, वैसी ही तिथि पुनः 2026 में आई है. इसे कई ज्योतिषाचार्य राष्ट्र ऊर्जा के पुनर्जागरण का संकेत भी मानते हैं.

26 जनवरी 2026 का पंचांग संक्षेप में

विवरणसमय
अष्टमी तिथि समाप्तरात 9:17 बजे
अश्विनी नक्षत्रदोपहर 12:32 तक
सूर्योदय7:12 AM
सूर्यास्त5:55 PM
ब्रह्म मुहूर्त5:26 – 6:19 AM
अभिजित मुहूर्त12:12 – 12:55 PM
विजय मुहूर्त2:21 – 3:04 PM
गोधूलि मुहूर्त5:53 – 6:19 PM

धार्मिक दृष्टि से क्या करें?

इस दिन को केवल राष्ट्रीय उत्सव न मानकर आध्यात्मिक दृष्टि से भी शुभ माना जा रहा है.

  • गणेश पूजन कर दूर्वा अर्पित करें
  • माता पार्वती व भगवान शिव का स्मरण करें
  • राष्ट्रध्वज को नमन कर राष्ट्रगान गाएं
  • घर में दीप प्रज्वलित कर देश की उन्नति की प्रार्थना करें

इस बार गणतंत्र दिवस केवल परेड और उत्सव का दिन नहीं, बल्कि इतिहास, पंचांग और आध्यात्मिक ऊर्जा के अद्भुत मेल का प्रतीक बन गया है.

ज्योतिषीय आधार: यह तिथि गणना पारंपरिक हिन्दू पंचांग प्रणाली पर आधारित है. क्षेत्र अनुसार अंतर संभव.

ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा | 20+ वर्षों का अनुभव
ग्रह शांति, विवाह, धन और करियर विशेषज्ञ

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें