ePaper

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ?

25 Jan, 2026 11:01 pm
विज्ञापन
Jaya Ekadashi Vrat 2026

जया एकादशी 2026

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी के दिन दान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से भगवान नारायण प्रसन्न होते हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

विज्ञापन

Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी भारत का एक विशेष पर्व है. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. मान्यता है कि जया एकादशी के दिन विधि-विधान से पूजा, व्रत और दान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं जया एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है—

वस्त्र का दान

गरीब और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. विशेष रूप से पीले या सफेद रंग के वस्त्र दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

घी और तिल का दान

घी और तिल का दान करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है. धार्मिक मान्यता है कि तिल का दान करने से पापों का नाश होता है.

फल और मिठाई का दान

एकादशी व्रत के दिन फल और मिठाई का दान करना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे पारिवारिक रिश्तों में मिठास आती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

धन का दान

अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीबों, ब्राह्मणों या मंदिर में धन का दान करना लाभकारी होता है. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और भाग्य का साथ मिलता है.

दीपक और तेल का दान

जया एकादशी के दिन दीपक, तेल या घी का दान करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है.

यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: जया एकादशी कब है? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 5 सबसे असरदार उपाय

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Neha Kumari

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें