13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exam Mantra: बोर्ड एग्जाम में सफलता चाहिए? जानें कौन-से मंत्र दिला सकते हैं आत्मविश्वास और अच्छे नंबर

Exam Mantra: बोर्ड परीक्षा न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए तनाव भरा समय होता है. पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक शांति और आत्मविश्वास भी बहुत जरूरी है. ज्योतिष और धर्मगंथों में बताया गया है कि कुछ विशेष मंत्रों के जाप से एकाग्रता बढ़ती है, डर कम होता है और पढ़ाई में मन लगता है. आइए जानें कौन से है वो मंत्र.

Exam Mantra: शास्त्रों के अनुसार, जब मन शांत होता है और विचार स्पष्ट होते हैं, तब पढ़ाई तेजी से समझ आती है और याद भी रहती है. इसलिए पढ़ाई के साथ नियमित मंत्रजाप करने से दिमाग की ऊर्जा संतुलित होती है और छात्र कठिन विषयों को भी आसानी से समझ पाते हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि यह उपाय बच्चों में फोकस बढ़ाता है और तनाव को कम करता है, जिससे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन संभव होता है.

सरस्वती मंत्र- बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद

“ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः”

यह मंत्र पढ़ने से मन शांत होता है और ज्ञान प्राप्ति में सहायक माना जाता है.

छात्र इसे पढ़ाई शुरू करने से पहले 11 बार बोलें.

गायत्री मंत्र- याददाश्त और एकाग्रता के लिए श्रेष्ठ

ॐ भूर्भुवः स्वः । तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

गायत्री मंत्र को मन की शुद्धि और दिमाग को शक्तिशाली बनाने वाला मंत्र कहा गया है.

रोज शाम को 11–21 बार जाप करना लाभकारी रहता है.

हनुमान चालीसा- डर और तनाव दूर करने के लिए

परीक्षा का डर और तनाव हटाने में हनुमान चालीसा सबसे प्रभावी मानी जाती है.

हर मंगलवार या रोज रात को एक बार पाठ करने से साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है.

“ॐ गं गणपतये नमः”-  बाधाएं दूर करने वाला मंत्र

यह गणेश जी का मंत्र है, जो बुद्धि और स्मरण शक्ति बढ़ाने में मदद करता है.

रोज सुबह 21 या 108 बार जाप करना शुभ माना जाता है.

इससे पढ़ाई में रुकावटें कम होती हैं और नए विचार आते हैं.

स्टडी टाइम में क्या करें?

पढ़ाई शुरू करने से पहले हाथ धोकर दीपक जलाएं.

5 मिनट शांत बैठकर लंबी सांस लें.

मन भटके तो सिर्फ 1 मिनट मंत्रजाप करें और फिर पढ़ाई शुरू करें.

ये भी पढ़ें: Promotion Mantra: नौकरी में चाहिए तरक्की और प्रोमोशन तो इन मंत्रों के जाप से हो सकता है फायदा

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel