14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर पुण्य काल क्यों है खास? जानें धार्मिक महत्व

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति का त्योहार भगवान सूर्य को समर्पित है. खरमास के कारण रुके हुए सभी शुभ कार्य इस दिन से शुरू हो जाते हैं. इस दिन पुण्य काल का विशेष महत्व होता है. इस अवधि के दौरान स्नान, दान और पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से.

Makar Sankranti 2026: इस वर्ष 14 जनवरी 2026, गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे सूर्य का उत्तरायण होना कहा जाता है. यह दिन धार्मिक कार्यों और नए कार्यों की शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन का पुण्य काल दान-पुण्य, स्नान और पूजा के लिए सबसे उत्तम होता है.

पुण्य काल क्या है?

पुण्य काल वह विशेष समय होता है, जिसमें किए गए धार्मिक और पुण्य कर्मों का फल कई गुना बढ़ जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण यह पुण्य काल बनता है. शास्त्रों के अनुसार, इस समय किया गया दान, जप-तप और स्नान जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है.

पुण्य काल में स्नान का महत्व

मकर संक्रांति के पुण्य काल में पवित्र नदी में स्नान का खास महत्व है. इसे अत्यंत फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि इस समय स्नान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है. हालांकि, जो लोग किसी कारणवश इस दिन नदी में स्नान नहीं कर सकते, वे घर पर ही स्वच्छ जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.

सूर्य देव की पूजा

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पुण्य काल में सूर्य को अर्घ्य देने से मान-सम्मान, स्वास्थ्य और सफलता की प्राप्ति होती है.

पुण्य काल के समय करें दान

मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य करना बेहद शुभ माना जाता है. शुभ फल की प्राप्ति के लिए पुण्य काल के दौरान विशेष रूप से तिल, गुड़, अन्न, वस्त्र, कंबल और धन का दान करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, इस समय किया गया दान कई जन्मों तक पुण्य प्रदान करता है. ऐसा माना जाता है कि इससे आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकती है धन-हानि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel