16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकती है धन-हानि

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. मकर संक्रांति के दिन किए गए धार्मिक और शुभ कार्य जीवन में सफलता लेकर आते हैं. वहीं, इस दिन की गई कुछ गलतियां आर्थिक संकट और परेशानियों का कारण बन सकती हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि मकर संक्रांति के दिन किन चीजों को करने से बचना चाहिए.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति सूर्य देव के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर हर साल धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन खरमास समाप्त हो जाता है और शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाती है. मकर संक्रांति को दान-पुण्य, स्नान और शुभ कार्यों के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति पर किए गए हर कर्म का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में यदि इस दिन कुछ गलतियां हो जाएं, तो इसका सीधा असर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और जीवन पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति पर किन कामों को नहीं करना चाहिए.

मकर संक्रांति के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

सूर्योदय के बाद देर तक न सोएं

मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय के बाद देर तक सोना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन देर तक सोने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होता. साथ ही इससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना भी बढ़ जाती है.

तिल और गुड़ का अपमान न करें

मकर संक्रांति को तिलकुट का पर्व भी कहा जाता है. इस दिन तिल और गुड़ का विशेष महत्व होता है. ऐसे में तिल और गुड़ का अपमान करना या इन्हें फेंकना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से घर में धन की कमी और दरिद्रता का योग बन सकता है.

काले कपड़े पहनने से बचें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. इस अवसर पर पीले, सफेद, हरे या अन्य शुभ रंगों के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसे रंग सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित करते हैं.

झूठ और गलत कामों से रहें दूर

मकर संक्रांति के दिन झूठ बोलना, छल-कपट करना या किसी को नुकसान पहुंचाने वाला कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य नाराज होते हैं और जीवन में परेशानियां बढ़ने की संभावना रहती है.

स्नान से पहले भोजन न करें

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान और सूर्य देव की पूजा के बिना भोजन नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से दिन भर किए गए पुण्य कर्मों का फल कम हो जाता है और जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026 Date and Muhurat: मकर संक्रांति कब है? 14 या 15 जनवरी—जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel