38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Magh Month 2023: ‘माघ’ माह की होने वाली है शुरूआत, जानें इस माह  में विष्णु पूजा महत्व

Magh Month 2023: शुक्रवार, 06 जनवरी 2023 तक रहेगा और इसके बाद 7 जनवरी 2023 से माघ मास की शुरुआत हो जाएगी. माघ मास 05 फरवरी 2023 को समाप्त होगा. व्रत-त्योहार के लिहाज से माघ का महीना बहुत खास माना जाता है.

Magh Month 2023:   हिंदू धर्म में माघ मास का विशेष महत्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास के साथ नए साल की शुरुआत हो जाती है. पंचांग के अनुसार पौष मास शुक्रवार, 06 जनवरी 2023 तक रहेगा और इसके बाद 7 जनवरी 2023 से माघ मास की शुरुआत हो जाएगी. माघ मास  05 फरवरी 2023 को समाप्त होगा. व्रत-त्योहार के लिहाज से माघ का महीना बहुत खास माना जाता है.

माघ माह का महत्व

धार्मिक मान्यता अनुसार गौतमऋषि ने इंद्रदेव को श्राप दिया था, क्षमा याचना मांगने के बाद गौतमऋषि ने इससे मुक्ति के लिए प्राश्चित करने को कहा, जिसके बाद इंद्र देव माघ महीने में गंगा स्नान करके दान-पुण्य किए, तब जाकर पाप से मुक्त हुए. इसलिए हर साल माघ माह महीने में स्नान-दान का विशेष महत्व है.

माघ का महीना पहले माध का महीना कहलाता था

“माध” अर्थात श्री कृष्ण के एक स्वरूप “माधव” से इसका संबंध है. इस पवित्र महीने में तीर्थ स्नान, सूर्य देव, मां गंगा और श्री हरि विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है.

माह माह के नियम (Magh Month Rules)

माघ महीने का श्रीकृष्ण के स्वरूप माधव से इसका संबंध माना गया है ऐसे में मान्यता है कि जो पूरे मास प्रतिदिन “श्री माधव दया सिंधो भक्तकामप्रवर्षण। माघ स्नानव्रतं मेद्य सफलं कुरु ते नमः॥” का जाप करता है उसका जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. सालभर श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है.

कहते हैं माघ के महीने में हलका भोजन करना चाहिए, पूरे दिन में एक समय भोजन किया जाए तो आरोग्य की प्राप्ति होती है.

माघ मास में तिल और गुड़ का प्रयोग बहुत लाभकारी माना गया है. इन दोनों चीजों से स्नान, दान, भोजन में इनका सेवन करना उत्तम फल प्रदान करता है.

माघ मास 2023 के व्रत त्योहार

  • 07 जनवरी 2023, शनिवार – माघ माह का शुभारंभ

  • 10 जनवरी 2023, मंगलवार – गणेश संकष्टी चतुर्थी

  • 13 जनवरी 2023, शुक्रवार – मंगल मार्गी

  • 13 जनवरी 2023, शुक्रवार- लोहड़ी पर्व

  • 14 जनवरी 2023, शनिवार – सूर्य गोचर

  • 14 जनवरी 2023, शनिवार – मकर संक्रांति, खरमास समापन, लोहड़ी

  • 15 जनवरी 2023, रविवार – पोंगल

  • 17 जनवरी 2023, मंगलवार – शनि गोचर

  • 18 जनवरी 2023, बुधवार – षटतिला एकादशी व्रत

  • 19 जनवरी 2023, गुरुवार – प्रदोष व्रत (कृष्ण)

  • 20 जनवरी 2023, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि

  • 21 जनवरी 2023, शनिवार – माघ (मौनी) अमावस्या

  • 22 जनवरी 2023,रविवार – माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ

  • 26 जनवरी 2023, गुरुवार – बसंत पंचमी ( सरस्वती पूजा)

  • 28 जनवरी 2023, शनिवार – रथ सप्तमी

  • 30 जनवरी 2023, सोमवार – माघ गुप्त नवरात्रि समाप्त

  • 1 फरवरी 2023, बुधवार- जया एकादशी, भीष्म द्वादशी

  • 2 फरवरी 2023, गुरुवार- प्रदोष व्रत

  • 5 फरवरी 2023, रविवार- माघ शुक्ल पूर्णिमा, ललिता जयंती, संत रविदास जयंती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें