ePaper

Maa Laxmi Aarti on Kojagara Puja: आज कोजागरी पूर्णिमा पर करे मां लक्ष्मी की आरती, मिलता है ये शुभ फल

6 Oct, 2025 10:41 am
विज्ञापन
Maa Lakshmi aarti Benefits

Maa Lakshmi aarti Benefits

Maa Laxmi Aarti on Kojagara Puja 2025: आज कोजागरी पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां लक्ष्मी की आरती करना अत्यंत शुभ माना जाता है. आइए जानते है इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई आरती से जीवन में क्या लाभ मिलते हैं.

विज्ञापन

Maa Laxmi Aarti on Kojagara Puja 2025: आज कोजागरी पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की विशेष पूजा और आरती करने का सर्वोत्तम अवसर है. मान्यता है कि इस पवित्र रात्रि में देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर प्रकट होती हैं. सच्चे मन और श्रद्धा भाव से की गई आरती जीवन से दरिद्रता दूर करती है और घर में सुख, समृद्धि, धन और वैभव का आगमन करती है. यह पावन विधि आपके घर को धन-धान्य और खुशियों से परिपूर्ण कर देती है.

मां लक्ष्मी की आरती – Maa Laxmi Aarti Lyrics in Hindi

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णुविधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

दुर्गारूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

जिस घर मेंतुम रहतीं, सब सद्गुणद्गु आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

शुभ-गुणगु मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत,

मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता

मां लक्ष्मी की आरती का महत्व और शुभ फल (Significance and Auspicious Benefits of Maa Lakshmi’s Aarti)

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता है, धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी से जुड़ा अत्यंत शुभ दिन है. इस दिन रात्रि में मां लक्ष्मी की आरती करने से घर और परिवार पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है.

आरती में शामिल होने का लाभ (Benefits of Participating in Aarti)

मान्यता है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से आरती में शामिल होता है, उसके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है.

 पूजा और अर्पित सामग्री (Puja Samagri and Offerings)

आरती के दौरान दीप, धूप, पुष्प और मिठाई अर्पित करना अनिवार्य माना जाता है. मंत्रों का जप और भजन-संगीत के माध्यम से देवी का स्मरण करने से मन और वातावरण पवित्र होता है.

 मनोकामना और आर्थिक लाभ (Aarti Fulfilling Desires and Financial Benefits)

आरती करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में आर्थिक स्थिरता और वैभव की प्राप्ति होती है.

जागरण का महत्व(Significance of Jagran)

विशेष रूप से यह माना जाता है कि रात्रि में जागरण करके आरती करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दोगुना हो जाता है.

 खीर और दीपक का महत्व (Significance of Kheer and Diya)

इस दिन खीर, फूल और दीपक अर्पित करने से घर में धन, सौभाग्य और खुशियों का स्थायी वास होता है.

ये भी पढ़ें: Kojagara Puja 2025: आज है कोजागिरी पूर्णिमा, यहां से जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ये भी पढ़ें: Kojagara Puja 2025: आज है कोजागिरी पूर्णिमा, यहां से जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sharad Purnima 2025 Panchang: शरद पूर्णिमा पर बन रहे हैं ये शुभ-अशुभ योग, जानें आज का पंचांग

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें