Kharmas 2025: आज 16 दिसंबर 2025 को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का धनु और मीन राशि में रहना मांगलिक और सांसारिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है. यही कारण है कि इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन या किसी नए शुभ कार्य की शुरुआत वर्जित होती है.
कब से कब तक रहेगा खरमास
इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक रहेगा.
मकर संक्रांति के साथ होगा खरमास का समापन
पुजारी राकेश पांडे के अनुसार, 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी. सूर्य का यह गोचर दोपहर 03:05 बजे होगा. इसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मांगलिक कार्यों की अनुमति फिर से मिल जाएगी.
हालांकि, पंचांग के मुताबिक भले ही 14 जनवरी को खरमास खत्म हो जाए, लेकिन जनवरी महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं हैं.
दान-पुण्य के लिए उत्तम, लेकिन इन राशियों को सतर्क रहने की सलाह
खरमास का समय सभी राशियों के लिए पूजा-पाठ, जप-तप और दान-पुण्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन सूर्य के इस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तीन राशियों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: क्या है खरमास, इसमें क्यों नहीं होते शुभ कार्य? जानें गुर्वादित्य योग का रहस्य
मिथुन राशि (Gemini)
- सूर्य का गोचर मिथुन राशि के सातवें भाव को प्रभावित करेगा.
- पार्टनरशिप और वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है
- जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है
- वाद-विवाद से बचें और वाणी पर संयम रखें
कन्या राशि (Virgo)
- कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का प्रभाव चौथे भाव पर पड़ेगा.
- घर-परिवार में अशांति या तनाव की स्थिति बन सकती है
- माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
- संपत्ति या वाहन की खरीद फिलहाल टालना बेहतर रहेगा
मीन राशि (Pisces)
- मीन राशि में सूर्य बारहवें भाव से गोचर करेंगे.
- अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं
- निवेश करते समय बेहद सतर्क रहें
- लंबी यात्रा में सावधानी बरतें
क्या करें इस दौरान?
खरमास के दौरान भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा, दान-पुण्य और संयमित जीवनशैली अपनाने से नकारात्मक प्रभाव कम किया जा सकता है.

