Haridwar Kumbh Mela 2021 Dates, Places, Shahi Snan Dates: हरिद्वार में एक अप्रैल से आयोजित किया जाएगा कुंभ मेला. हालांकि, इस बार के कुंभ मेले में काफी कुछ बदलाव किया गया है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसे महज 28 दिनों तक ही सीमित रखने का आदेश दिया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए ये बात कही. उन्होंने बताया कि पहला शाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के अवसर पर होगा. ऐसे में आइए जानते हैं शाही स्नान की सभी तिथियों के बारे में...
दरअसल, हर साल कुंभ चार महीने से अधिक समय का चलता था. लेकिन, इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इसे महज 28 दिनों तक सीमित करने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह निर्णय हरिद्वार के संतों को विश्वास में लेने के बाद ही लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ मेले में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को सख्ती से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी मानकों या दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
कोरोना रिपोर्ट दिखाने वाले को मिलेगी कुंभ में एंट्री
जिसके अनुसार श्रद्धालुओं को अपना कोरोना रिपोर्ट देना होगा. अर्थात इस बार कुंभ मेले में शामिल होना है तो कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट आपको पेश करनी होगी. जो 72 घंटे से पहले जारी नहीं की गई हो. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इससे संबंधित सभी अधिसूचनाएं जारी कर दी जाएंगी.
आपको बता दें कि पहली बार कुंभ इतने कम समय के लिए आयोजित किया जा रहा है. हर वर्ष यह चार महीने तक चलता था. जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते थे.
आइए जानते हैं कब है शाही स्नान
एक से 28 अप्रैल के बीच कुल तीन शाही स्नान होंगे. इनमें पहला स्नान श्रद्धालु 12 अप्रैल यानी सोमवती अमावस्या के अवसर पर कर पाएंगे. वहीं, दूसरा स्नान 14 अप्रैल यानी बैसाखी के अवसर पर होगा जबकि तीसरा शाही स्नान 27 अप्रैल यानी पूर्णिमा तिथि पर पड़ेगा.
पहला शाही स्नान: 12 अप्रैल, सोमवती अमावस्या
दूसरा शाही स्नान: 14 अप्रैल, बैसाखी
तीसरा शाही स्नान: 27 अप्रैल, पूर्णिमा
Posted By: Sumit Kumar Verma