19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Karwa Chauth 2025 Wishes: मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई … अपने प्रिय को यहां से भेजे करवा चौथ की शुभकामनाएं

Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husand: करवा चौथ का पावन पर्व प्रेम, समर्पण और आस्था का प्रतीक है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. आप भी इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजन को भेजें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और प्रेम से भरे संदेश.

Happy Karwa Chauth 2025 Hindi Wishes, Quotes For Wife and Husand: महिलाओं का सबसे बड़ा और प्रतीक्षित व्रत करवा चौथ आज, 10 अक्टूबर शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पावन पर्व हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और सहेलियों को भेजें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और प्रेम व आस्था से भरे इस पर्व की खुशियां शेयर करें.

Happy Karwa Chauth 2025: मेहंदी और प्यार का संगम

मेहंदी का गहरा रंग आपके प्रेम की गहराई दर्शाता है,
माथे का सिंदूर आपकी सच्ची दुआएं बताता है,
गले का मंगलसूत्र हमारे अटूट रिश्ते की निशानी है,
करवा चौथ पर यही कामना — हमारा साथ यूं ही सदा बना रहे.
Happy Karwa Chauth 2025!

Happy Karwa Chauth 2025: चांद सा चेहरा, प्रेम की रोशनी

जब तक सनम का चांद सा चेहरा नजर न आए,
करवा चौथ अधूरा-सा लगता है.
तेरी झलक से ही मेरी दिवाली सजती है,
तेरे प्यार से ही मेरी दुनिया बसती है.
करवा चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: करवा चौथ आज, जानें बिहार के प्रमुख शहरों में कब दिखेगा चांद

Happy Karwa Chauth 2025: प्रेम का अमर बंधन

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे,
प्यासे नयन तेरा दीदार मांगे,
तेरे स्नेह की रोशनी में जगमगाए जीवन मेरा,
ऐसा प्रेम हर स्त्री-पुरुष संसार मांगे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!

Happy Karwa Chauth 2025: सच्चे प्रेम की दुआ

खुशी से दिल को सजाना,
गम को मन से मिटाना,
बस एक विनती है तुझसे,
जिंदगीभर मुझे ऐसे ही प्यार निभाना.
करवा चौथ 2025 की शुभकामनाएं!

Happy Karwa Chauth 2025: प्रेम का पावन उत्सव

प्रिया प्रेम व्रत है राखो, आया उत्सव पावन,
पिया के चरणों में संसार, है प्रेम का दान अनंत,
शौर्य, यश और दीर्घायु का यही आशीर्वाद,
करवा चौथ का पर्व लाए खुशियों की सौगात.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

ये भी पढ़ें: आज है करवा चौथ, जानें झारखंड के शहरों में चांद दिखने का समय

Happy Karwa Chauth 2025: खुशियों का त्योहार

करवा चौथ का ये पावन त्योहार,
लाए आपके जीवन में खुशियां अपार,
हर दिन रहे आपका संसार सुहाना,
सदा मिलते रहें प्यार और दुआएं निरंतर.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel