21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chhath Puja 2024 Wishes: छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा के साथ भेजे ये बधाई संदेश

Happy Chhath Puja 2024 Wishes: छठ महापर्व के अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं. सूर्य देव और छठी माई सब पर कृपा बरसाएं, इस मौके पर यहां से भेजें छठ महापर्व की बधाई

Happy Chhath Puja 2024 Wishes:  छठ महापर्व के अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. अब 07 नवंबर को सूर्य के अस्त होने पर उन्हें अर्घ्य देने की परंपरा का पालन किया जाएगा. कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन व्रति महिलाएं उपवास रखती हैं और शाम के समय किसी नदी या तालाब के किनारे खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं. यहां से इस विशेष दिन अपनों को आप शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Chhath Puja 2024 Kharna Niyam: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का ये नियम है बेहद जरूरी, जानें

Chhath Puja 2024 Kharna Shubh Muhurat: आज छठ पूजा के दूसरे दिन जानें खरना पूजा का शुभ मुहूर्त

Happy Chhath Puja 2024 Wishes: सूर्यदेव की उपासना

आप सभी को सूर्यदेव की उपासना
एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठी मैया का आशीर्वाद आप पर बना रहे
जय छठी मैया
छठ 2024 की बधाई

Happy Chhath Puja 2024 Wishes: खुल जाये आप की किस्मत

खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2024 की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2024 Wishes:  गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू
छठ पूजा 2024 की बधाई

Happy Chhath Puja 2024 Wishes:   सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2024 Wishes:    सात घोड़ों के रथ पर सवार

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा 2024 की हार्दिक बधाई

Happy Chhath Puja 2024: कईले हो वरत लोर होई झरत

कईले हो वरत लोर होई झरत,
तड़पन होई परान,माई मोरी रोवत होईहें,
लागल हो हमरे पे ध्यान,माई मोरी रोवत होईहें..
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2024:  अइली छठी मइया अंगना सुहाला

अइली छठी मइया अंगना सुहाला,
बहनिया लचकत छठी घाटे चाला हो,
बाजु भरे भरे हो सीधा झराल्या,
अइली छठी मइया..
छठ पूजा 2024 की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें