Chhath Puja 2024 Kharna Shubh Muhurat: छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है. कार्तिक मास की छठ खरना की तिथि आज 6 नवंबर, बुधवार है. इस शुभ दिन पर व्रति मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर तैयार करती हैं और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं. इसके पश्चात 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ होता है. आइए जानें किस शुभ मुहूर्त में करें ये पूजा
छठ खरना का शुभ मुहूर्त
छठ खरना क्यों है खास ?
शाम को रोटी, गुड़ की खीर और फल का भोग लगाया जाता है।
प्रसाद ग्रहण के बाद निर्जला व्रत की शुरुआत होती है. चाहिए. खरना के दिन, अर्थात 6 नवंबर को, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 32 मिनट पर होगा.
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना मनाया जाता है, जो इस पर्व का दूसरा दिन होता है. इस दिन माताएँ पूरे दिन व्रत करती हैं और पूजा के उपरांत गुड़ की खीर का सेवन करके 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ करती हैं.

