10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Graho ki Chal: ग्रहों की महादशा से बदलती है जीवन की दशा, यहां जानें किन कारणों से है आप परेशान

Graho ki chal: ग्रहों की महादशा जीवन की दिशा ही बदल देती है. इसकी वजह से जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है. किसी व्यक्ति के लिए अगर सूर्य ग्रह की महादशा शुभ है तो उसे बेहतर परिणाम मिलेंगे. सरकारी नौकरी अथवा उच्च पद भी यह महादशा दिलवा सकती है, लेकिन अगर अशुभ रहती है तो व्यक्ति को नेत्र, हृदय व सिर संबंधित रोग हो सकते हैं. इसलिए सूर्य की महादशा में शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए रोज सुबह स्नान कर सूर्य देव अराधना के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. यह कहना है दैवज्ञ पं श्रीपति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को प्रभात खबर में आयोजित ज्योतिष टेली काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

Graho ki chal: ग्रहों की महादशा जीवन की दिशा ही बदल देती है. इसकी वजह से जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है. किसी व्यक्ति के लिए अगर सूर्य ग्रह की महादशा शुभ है तो उसे बेहतर परिणाम मिलेंगे. सरकारी नौकरी अथवा उच्च पद भी यह महादशा दिलवा सकती है, लेकिन अगर अशुभ रहती है तो व्यक्ति को नेत्र, हृदय व सिर संबंधित रोग हो सकते हैं. इसलिए सूर्य की महादशा में शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए रोज सुबह स्नान कर सूर्य देव अराधना के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. यह कहना है दैवज्ञ पं श्रीपति त्रिपाठी का. वे गुरुवार को प्रभात खबर में आयोजित ज्योतिष टेली काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे. आप भी 9430669031 इस नंबर पर ग्रहों की महादशा की जानकारी ले सकते है…

ये रहे पाठकों के पूछे गये सवाल और उनके जवाब

Q- घर बनाने के दौरान टंकी की सही दिशा क्या होनी चाहिए. प्रभात कुमार, मुंगेर

As- कन्या लग्न की कुंडली है और कर्क राशि है. सूर्य की महादशा हैं और चंद्रमा का अंतर चल रहा है. हमेशा से ध्यान देना चाहिए कि घर बनाने के दौरान दक्षिण दिशा के कॉर्नर में होना चाहिए. सोच-विचार कर घर का निर्माण करने आगे किसी तरह की परेशानी नहीं आती.

Q- बेटा जन्म के समय से ही हमेशा बीमार रहता है. यह परेशानी कब दूर होगी.

As- सिंह लग्न की कुंडली है और वृषभ राशि है. केतू की महादशा और शुक्र का ही अंतर चल रही है. समय अभी आपके पक्ष में नहीं आगे कुछ दिक्कतें आयेगी. 2021 के बाद स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. बच्चे का भविष्य अच्छा है. इसके लिए शंकर जी की पूजा करें और दान पुण्य करते रहें.

Q- मोबाइल नंबर का अंक कैसा होना चाहिए , काजल कुनारी, नालंदा

As- मिथुन लग्न की कुंडली है, कन्या राशि है. फिलहाल राहु छठे स्थान पर विराज है. मोबाइल अंक की बात करें तो ऐसा अंक लें, जिसके अंत में 67 या 27 जरूर आये. इनका वृहस्पति पांचवें पर है. आगे कैरियर भी अच्छा है. मोबाइल का सही प्रयोग करें. आगे नौकरी लगने की भी पूर्ण संभावना है.

Q- मेरी पोती का हाल में जन्म हुआ है, भविष्य कैसा होगा. मंजू, सुल्तानगंज

As- मेष लग्न की कुंडली है और मेष ही राशि है. शुक्र की महादशा और राहू का अंतर चल रहा है. बच्चे का भविष्य काफी अच्छा है. आगे जा कर काफी अच्छा करेगी. हालांकि सेहत से संबंधित चिंता बनी हुई है. 2023 के बाद से सब ठीक रहेगा. फिलहाल माता-पिता को ध्यान देना होगा. बेटी पिता के लिए भाग्यशाली दिख रही है.

Q- सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं इसके लिए क्या करना होगा. हिमांशु झा, मुजफ्फरपुर

As– कन्या लग्न की कुंडली है और कर्क राशि है. केतु की दशा में शनि का अंतर चल रहा है. शनि छठे स्थान पर बैठा हुआ है. इसके लिए थोड़ा समय लगेगा. अच्छे से तैयारी करें और माता रानी की पूजा करें साथ ही माता-पिता की सेवा भी करते रहें. तभी जा कर सफलता हाथ लगेगी.

Q- मेरी बेटी को कब तक नौकरी लगेगी, बेबी श्रीवास्तव, कदमकुआं

As- कुंभ लगन की कुंडली है और मेष राशि है. वर्तमान में मंगल की महादशा में गुरु का अंतर चल रहा है. नौकरी लगने में अभी वक्त है. बेटी की पढ़ाई और तैयारी दोनों को जारी रखें. आने वाले समय में नौकरी लगने की संभावना है. मंगलवार को पूजा करें और गाय को मीठा खिलाये.

Q- अभी नौकरी लगने में और कितना समय लगेगा. रितू राज, भागलपुर

As- मेष लग्न है और मकर राशि है. राहू की महादशा और सूर्य का अंतर चल रहा है है. अभी समय आपके पक्ष में नहीं है. थोड़ी मेहनत करें और वाणी को सही दिशा में ले जायें. नौकरी लगने में अभी थोड़ा समय लगेगा. इसके लिए माता रानी की पूजा करें और माता-पिता की सेवा में हमेशा आगे रहें.

Q- मेरी बेटी की शादी कब तक होगी, गीता सिन्हा, पूर्णिया

As- कर्क लग्न की कुंडली है और मेष राशि है. सूर्य की दशा और बुद्ध का अंतर है. शादी में अभी थोड़ी परेशानी दिख रही है. इसके लिए गुरुवार की पूजा करें. 2021 के बाद से शादी तय होगा. इससे पहले नौकरी लगने की संभावना है. माता रानी की पूजा करें और बुजुर्गों की सेवा. नौकरी और शादी दोनों का योग है.

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel