30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grah Gochar 2023 December: दिसंबर में 5 बड़े ग्रहों का होगा गोचर, बदलेगी इन राशियों की किस्मत, होंगे धनवान

Grah Gochar December 2023 इन ग्रहों के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा

दिसंबर के महीने में 5 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है। दिसंबर महीने में सूर्य, शुक्र, गुरु, मंगल और बुध अपनी चाल बदलेंगे। इन ग्रहों के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं दिसंबर का महीना किन राशियों के लिए लकी साबित होगा.

वृष राशि

वृष राशि के लोगों के लिए दिसंबर का महीना भाग्य में वृद्धि करवाने वाला होगा। इस राशि के लोगों को आने वाले साल में तरक्की के कई मौके मिलेंगे। जिस तरह की नौकरी या फिर काम आप करना चाहते हैं वह आपको करने को मिलेगा और आपके परिवार के लोग भी आपके साथ खड़े रहेंगे। नौकरी और कारोबार में आप जो भी प्रयोग करेंगे उसमें आपको भाग्य का साथ मिलेगा। छात्रों को आने वाले समय में किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है.

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए यह महीना बेहद शानदार होने वाला है। शुक्र के स्वराशि में होने से इस राशि के लोगों को एक के बाद तरक्की के शानदार अवसर मिलते रहेंगे। आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होगी और कारोबार में मनचाही सफलता भी मिलेगी। जो लोग शादी करने के बारे में सोच रहे हैं, उनका यह सपना जल्द पूरा होगा। वहीं कार्यक्षेत्र में भी आपको अच्छा माहौल मिलेगा.

Also Read: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर खरीदते समय इन नियमों का रखें ध्यान, खूब होगी बरकत
धनु राशि

धनु राशि के लोगों की लाइफ पर दिसंबर के ग्रह गोचर के शुभ प्रभाव होंगे और मां लक्ष्मी की कृपा आप सब पर बनी रहेगी। आप इस वक्त वाहन या फिर भूमि खरीदने का विचार बना सकते हैं और इस दिशा में किया गया निवेश आपको भविष्य में लाभ देकर जाएगा। दिसंबर के गोचर के शुभ प्रभाव से आपको नए साल में तरक्की के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जो लोग नया बिजनस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए यह वक्त बेहद लाभप्रद है और आपको नए काम में बेहतर लाभ होगा।

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए दिसंबर के ग्रह‍ गोचर बहुत ही शुभफलदायी माने जा रहे हैं। आप जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे, वे कार्य अब पूर्ण होने वाले हैं। मनचाहा जीवनसाथी पाने की आपकी तलाश पूर्ण हो सकती है। मकर राशि के लोग रुपये-पैसे और धन दौलत के मामले में भी बहुत लकी रहेंगे। इस राशि के लोगों की धन कमाने की लालसा पूर्ण होगी और रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी और भाग्य साथ देगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को दिसंबर में होने वाले ग्रह गोचर के प्रभाव से करियर और कारोबार में विशेष लाभ होने वाला है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस साल आपके प्रमोशन की बात पक्की हो सकती है और यदि आप बिजनसमैन हैं तो काम को और आगे बढ़ाएंगे। धन और करियर के रास्ते में जितनी भी रुकावटें आ रही थीं वे सब दूर होंगी। आपके भाग्य में वृद्धि होगी और सभी योजनाएं पूर्ण होंगी। लव लाइफ के मामले में भी आप लकी रहेंगे और पार्टनर के साथ शानदार वक्त बीतेगा और प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें