Dev Uthani Ekadashi 2025 Upay: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे शुभ माना गया है. यह व्रत कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पावन तिथि 1 और 2 नवंबर 2025 को पड़ रही है. 1 नवंबर को स्मार्त परंपरा के लोग व्रत रख रहें हैं, जबकि 2 नवंबर को वैष्णव परंपरा वाले पूजा-अर्चना करेंगे. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं, और इसके साथ ही सृष्टि में सभी शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है.
करियर और बिजनेस में तरक्की का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपके करियर या व्यापार में लगातार प्रगति हो, तो देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें केसर मिले दूध से स्नान कराएं. यह उपाय बहुत ही प्रभावी माना गया है. ऐसा करने से कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होती हैं, और जीवन में भाग्य चमकने लगता है. मान्यता है कि इस उपाय से व्यक्ति को जल्द ही सफलता, धन और सम्मान की प्राप्ति होती है.
तुलसी पत्र से पूरी होंगी मनोकामनाएं
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना बहुत शुभ माना गया है. तुलसी जी भगवान विष्णु की सबसे प्रिय हैं, इसलिए वे तुलसी से अर्पित भोग से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं.
ध्यान रखें कि तुलसी के पत्ते एकादशी के दिन न तोड़ें. इन्हें एक दिन पहले ही तोड़कर साफ जगह पर रख लें. इस नियम का पालन करने से पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है, और आपकी मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं.
धन की कमी दूर करने का उपाय
अगर आपके घर में पैसे की तंगी बनी रहती है या मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पा रही है, तो इस दिन तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा करें. पूजा के दौरान तुलसी की जड़ में गन्ने का रस अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और घर में धन, वैभव और समृद्धि का प्रवाह शुरू होता है.
ये भी पढ़ें: आज देवउठनी एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं
लक्ष्मी-नारायण को प्रसन्न करने का उपाय
देवउठनी एकादशी के दिन केवल भगवान विष्णु ही नहीं, बल्कि माता तुलसी की भी पूजा करनी चाहिए. तुलसी माता के सामने देशी घी का दीपक जलाएं और उनकी 5 या 7 बार परिक्रमा करें.
यह करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं. इसके फलस्वरूप घर में सुख, शांति और सौभाग्य बना रहता है.
देवउठनी एकादशी का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाने का सुनहरा अवसर होता है. अगर आप सच्चे मन से पूजा करें और इन सरल उपायों को अपनाएं, तो जीवन से नकारात्मकता दूर होकर खुशियां, सफलता और समृद्धि का आगमन निश्चित होता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

