Char Dham Yatra 2025: बिहार में पर्यटकों के रुझान में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले जहां पहाड़ी स्थल जैसे शिमला, मनाली और दार्जिलिंग की लोकप्रियता थी, वहीं अब मथुरा, वृंदावन, वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थल बिहारवासियों की पहली पर्सद बनते जा रहे हैं. विशेष रूप से अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. बिहार के टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, अब धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है. यहां तक कि युवा और बुजुर्ग सभी तरह के यात्री इन स्थलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. गर्मी के मौसम में भी पर्यटक अब शिमला या दार्जिलिंग के बजाय इन पवित्र स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं.
लोगों को लुभा रहे कई टूर पैकेट
इजिगेट हॉलीडेज एड इवेंट्स के निदेशक कुदन भट्ट के मुताबिक, मथुरा-वृंदावन यात्रा का पैकेज अब प्रति पर्यटक सिर्फ 8500 रुपये में उपलब्ध है, जिसमे होटल, ट्रांसपोर्ट, ब्रेकफास्ट, डिनर और साइटसीन शामिल है. इसके अलावा, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा भी अब आकर्षक पैकेज में उपलब्ध है. जिसमें चार रातें और पांच दिन का पैकेज 10500 रुपये प्रति व्यक्ति पर उपलब्ध है, वहीं सुमन सुपीत, योर्स ट्रैवल एंड पार्टीज प्लानर के निदेशक, कहते है कि उनका मथुरा-वृंदावन और वाराणसी-अयोध्या का पैकेज अब पर्यटकों के लिए 12.999 रुपये में उपलब्ध है, यह पैकेज 7 दिन और 6 रात का है, जिसमें एसी बस और ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटल, शाकाहारी भोजन, गाइड सेवा और स्थानीय दर्शन शामिल हैं.
मां काली की आराधना को उमड़े श्रद्धालु
सौराष्ट्र दर्शन पैकेज भी आकर्षित कर रहा है पर्यटकों को धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों की भी मांग बढ़ रही है. गुजरात पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सुतिलाभ ध्रुव ने बताया कि अब द्वारका, बेट द्वारका, सोमनाथ और गिर जंगल जैसी जगहों के लिए कस्टमाइज टूर पैकेज उपलब्ध है.
शहर के पर्यटकों में चारधाम यात्रा में बढ़ी रुचि
धार्मिक स्थलों के प्रति रुचि अब केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है. बिहार के लोग अब वारधाम यात्रा की ओर भी रुख कर रहे हैं. देव दर्शन ट्रिप ने जून माह के लिए विशेष चारधाम यात्रा पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें 12 रात और 13 दिन का पैकेज 25,900 रुपये में उपलब्ध है. इस पैकेज में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन शामिल हैं. युषण टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक राकेश कुमार के अनुसार, इस यात्रा में अब युवाओं की भी बड़ी संख्या जुड़ रही है, जो धार्मिक स्थल के साथ-साथ शांति और आत्मिक सुकून की तलाश कर रहे है.